IND vs ENG: 3 गेंदबाज जो नागपुर वनडे में ले सकते हैं 5 विकेट हॉल, एक ने T20 सीरीज में बरपाया था कहर 

India v England - 2nd T20I - Source: Getty
India v England - 2nd T20I - Source: Getty

India vs England Nagpur ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद, अब वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में 3 मैच होने हैं और पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में है। दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है, क्योंकि इससे चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को आंकने का मौका है। भारत ने पिछले कुछ समय में वनडे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अपनी पिछली सीरीज में उसे श्रीलंका से हार मिली थी। वहीं इंग्लैंड का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। ऐसे में दोनों ही टीमें वनडे सीरीज जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुंकार भरना चाहेंगी।

नागपुर वनडे के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। वहीं इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 बीते दिन ही घोषित कर दी थी। दोनों टीमों के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों पर भी सभी की नजर होगी, क्योंकि जिस टीम के गेंदबाज जितना सफल होंगे, उसकी जीत की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए हम उन 3 गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो पहले वनडे में 5 विकेट हॉल ले सकते हैं।

3. अर्शदीप सिंह

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहले वनडे में मौका मिलने की उम्मीद है। यह गेंदबाज काफी समय से लगातार विकेट चटका रहा है और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी काफी सफल रहा। अर्शदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 खेले और 4 विकेट झटके। विकेटों के लिहाज से अर्शदीप भले ही उतना आगे न नजर आ रहे हों लेकिन उनकी गेंदबाजी में काफी पैनापन नजर आया और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं। अर्शदीप के पास नई गेंद से स्विंग कराने की काबिलियत है, वहीं आखिरी के ओवरों में भी वह कारगर साबित होते हैं। ऐसे में अर्शदीप भी 5 विकेट हॉल ले सकते हैं।

2. साकिब महमूद

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद भी नागपुर में खेलते नजर आएंगे। साकिब को टी20 सीरीज में ज्यादा मौके नहीं मिले थे लेकिन उन्होंने एकमात्र टी20 में जबरदस्त गेंदबाजी की थी और 3 विकेट झटके थे। साकिब काफी अच्छी लय में हैं और अगर उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की तो भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। ऐसे में उनके पास भी पहले वनडे में 5 विकेट हॉल लेने का मौका होगा

1. वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कहर बरपाने वाले वरुण चक्रवर्ती को पहले वनडे स्क्वाड में शामिल नहीं किया था लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में जगह दी गई। वरुण ने टी20 सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब तंग किया था और 14 विकेट झटके थे, जिसमें एक फाइव विकेट हॉल भी है, जो उन्होंने राजकोट में लिया था। ऐसे में उनकी शानदार लय को देखते हुए नागपुर में भी उनसे 5 विकेट हॉल की उम्मीद की जा सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications