वेंकटेश अय्यर vs इशान किशन: 53 मैचों के बाद IPL में कौन है बेहतर बल्लेबाज? जानें दोनों के आंकड़े

Neeraj
इशान किशन और वेंकटेश अय्यर में कौन बेहतर बल्लेबाज?
इशान किशन और वेंकटेश अय्यर में कौन बेहतर बल्लेबाज?

Venkatesh Iyer vs Ishan Kishan in IPL: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज होने वाली भिड़ंत के दौरान कुछ खिलाड़ियों पर निगाहें रहने वाली हैं। SRH के लिए इशान किशन और KKR के लिए वेंकटेश अय्यर के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें होंगी। जहां किशन को नीलामी में SRH ने खरीदा था तो वहीं KKR ने वेंकटेश को रिलीज करने के बाद दोबारा नीलामी में खरीदने के लिए 23.75 करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे। हालांकि वेंकटेश का बल्ला इस सीजन अब तक नहीं चला है। आइए जानते हैं आईपीएल में पहले 53 मैचों के बाद दोनों में बेहतर बल्लेबाज कौन रहा है।

Ad

IPL में इशान किशन vs वेंकटेश अय्यर

2021 में KKR के साथ ही अपना आईपीएल करियर शुरू करने वाले वेंकटेश अब तक केवल इसी टीम के साथ खेले हैं और एक बार चैंपियन भी रह चुके हैं। पिछले सीजन KKR को चैंपियन बनाने में वेंकटेश का अहम योगदान रहा था। अब तक उन्होंने आईपीएल के 53 मैचों की 51 पारियों में 30.34 की औसत के साथ 1335 रन बनाए हैं। आईपीएल में वेंकटेश अब तक 11 अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं। अपने पहले ही सीजन में वह टीम को फाइनल तक ले गए थे।

Ad

किशन ने 2016 में ही अपना आईपीएल डेब्यू कर लिया था और उस समय वह गुजरात लायंस की टीम का हिस्सा थे जो अब लीग का हिस्सा नहीं है। किशन ने अपने पहले 53 मैचों में 28.18 की औसत के साथ 1240 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से सात अर्धशतक निकले थे।

छक्के लगाने में कौन रहा आगे?

वेंकटेश और किशन दोनों को ही बड़े हिट्स लगाने के लिए जाना जाता है। खासतौर से स्पिनर्स के खिलाफ यह दोनों ही बल्लेबाज आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं। वेंकटेश ने अपने अब तक के करियर में 61 छक्के लगाए हैं तो वहीं किशन ने पहले 53 मैचों में 65 छक्के जड़ दिए थे।

आंकड़ों के लिहाज से वेंकटेश अधिक बेहतर बल्लेबाज दिखाई देते हैं। अपने प्रदर्शन से वह अपनी टीम को दो बार फाइनल तक भी ले जा चुके हैं और एक बार चैंपियन भी बना चुके हैं। किशन भी मुंबई इंडियंस के साथ चैंपियन बन चुके हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications