वेंकटेश प्रसाद ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच एक बड़ा अंतर बताया

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को लेकर वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वेंकटेश प्रसाद ने बताया है कि इन दोनों प्लेयर्स के बीच सबसे बड़ा अंतर क्या है।

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना कई बार हो चुकी है। सब लोग इस बात की तुलना करते हैं कि इनमें से ज्यादा बेहतर कौन है। वेंकटेश प्रसाद ने भी इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है। वो अपने पीक के दौरान सचिन तेंदुलकर के साथ खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: आवेश खान को लेकर वीरेंदर सहवाग ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, "अंडर द् रडार" प्लेयर बताया

वेंकटेश प्रसाद ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बीच अंतर बताया

द ग्रेड क्रिकेटर पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान वेंकटेश प्रसाद ने बताया कि दोनों दिग्गज प्लेयर्स के बीच क्या अंतर है। उन्होंने कहा,

ईमानदारी से कहूं तो वे दोनों जबरदस्त प्लेयर हैं। सचिन तेंदुलकर काफी सॉफ्ट थे जबकि विराट कोहली काफी आक्रामक हैं लेकिन ये उनका स्वभाव नहीं है। वो केवल मैदान में ऐसा करते हैं क्योंकि वो हर मैच में परफॉर्म करना चाहते हैं और जीतना चाहते हैं।

वेंकटेश प्रसाद के मुताबिक सचिन तेंदुलकर अपने आपको ज्यादा एक्सप्रेस नहीं करते थे, जबकि विराट कोहली इसके उलट हैं। उन्होंने कहा,

सचिन तेंदुलकर भी हर मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे। आप सचिन के चेहरे पर ज्यादा इमोशंस नहीं देखेंगे। चाहें उन्होंने शतक लगाए हों या फिर जीरो पर आउट हो गए हों उनके चेहरे पर कोई भाव नहीं देखने को मिला है। जबकि दूसरी तरफ अगर विराट कोहली की बात करें तो वो अपने आपको एक्सप्रेस करना चाहते हैं।

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों बल्लेबाजों ने दुनिया के कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। सचिन तेंदुलकर ने काफी रन अपने करियर में बनाए और उसी नक्शे कदम पर विराट कोहली भी चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: आवेश खान को लेकर वीरेंदर सहवाग ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, "अंडर द् रडार" प्लेयर बताया

Quick Links