भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का आज 30वां जन्मदिन है। इस मौके पर दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटरों ने उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। वीरेंदर सहवाग से लेकर सुरेश रैना और वीवीएस लक्ष्मण जैसे क्रिकेटरों ने कोहली को मुबारकबाद दी है।
अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली अब तक कुल मिलाकर 62 शतक और टेस्ट और वनडे मिलाकर 16 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। महज 30 साल की उम्र में ही विराट कोहली ने बड़े-बड़े कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं और शानदार तरीके से भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर किसने किस अंदाज में उनको बधाई दी।
पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने अपने अनोखे अंदाज में कोहली को बधाई दी। उन्होंने लिखा 'आज धनतेरस का पावन पर्व है। मैं कामना करता हूं कि ये साल आपके लिए 'रनतेरस' हो।
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भी कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
हरभजन सिंह ने कोहली को बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद करता हूं कि इस साल आप और भी रिकॉर्ड तोड़ें।
सुरेश रैना ने भी विराट कोहली को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उन्हें क्रिकेट सम्राट बताया।
मशहूर सैंट आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत पर विराट कोहली की आकृति बनाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने भी कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली की सफलता की कामना करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
पूर्व क्रिकेटर हेमांग बदानी ने भी विराट कोहली को जन्मदिन की शुकामनाएं दी।
मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कोहली को जन्मदिन की बधाई दी और लिखा कि आप साल इसी तरह रन बनाते रहें और भारत को एक और विश्व कप दिलाएं।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें