आईपीएल की शुरुआत से पहले विराट कोहली और एबी डीविलयर्स के बीच ट्विटर पर हुई मजेदार बातचीत

एबी डीविलियर्स और विराट कोहली
एबी डीविलियर्स और विराट कोहली

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का आगाज 9 अप्रैल से होगा और सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। आरसीबी (RCB) की टीम भी टूर्नामेंट की तैयारियों में लगी हुई है। टीम के स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (ABD) इंडिया पहुंच चुके हैं और कप्तान कोहली भी 1 अप्रैल को टीम को ज्वॉइन करेंगे। इससे पहले दोनों दिग्गज प्लेयर्स के बीच ट्विटर पर मजेदार बातचीत देखने को मिली।

विराट कोहली की कप्तानी में हाल ही में भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया। वहीं इसके बाद कोहली ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो वर्क आउट करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा "कोई आराम नहीं, अब आईपीएल की बारी है।"

ये भी पढ़ें: 3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में शतक लगाया लेकिन टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके

विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के बीच ट्विटर पर हुई मजेदार बातचीत

विराट कोहली के इस वीडियो पर एबी डीविलियर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कोहली का ये जज्बा मुझे पसंद आया। मैं टीम को ज्वॉइन करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।"

इसके बाद विराट कोहली ने भी एबी डीविलियर्स को मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि विकेटों के बीच आपकी स्पीड अभी भी तेज होगी। इसके बाद डीविलियर्स ने विराट कोहली को रेस लगाने का चैलेंज दे दिया।

आपको बता दें कि विराट कोहली और एबी डीविलियर्स आरसीबी के सबसे प्रमुख खिलाड़ी हैं। टीम की जीत में हमेशा इन दोनों प्लेयर्स का योगदान सबसे ज्यादा रहता है। कप्तान कोहली की अगुवाई में आरसीबी की टीम इस बार खिताब जरुर अपने नाम करना चाहेगी।

हाल ही में आरसीबी के नए खिलाड़ी डेन क्रिस्चियन ने कहा है कि टीम इस सीजन पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करेगी। उन्होंने टीम के अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद जताई है।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के बल्लेबाज ने एक ही ओवर में जड़े 6 छक्के, बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment