विराट कोहली और बाबर आजम को एक ही टीम में खिलाने की तैयारी, फिर से शुरू होगा खास टूर्नामेंट?

India v Pakistan - ICC Men
बाबर आजम और विराट कोहली एक ही टीम का होंगे हिस्सा?

Virat Kohli And Babar Azam Could Play Together : विराट कोहली और बाबर आजम दुनिया के दो वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं। बाबर आजम का फॉर्म भले ही इस वक्त इतना अच्छा नहीं है लेकिन इसके बावजूद उनकी गिनती दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में होती है। अभी भी बाबर आजम पाकिस्तान के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं। अगर हम आपको कहें कि विराट कोहली और बाबर आजम एक ही टीम के लिए खेल सकते हैं तो फिर यह सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। हालांकि ऐसा होता दिख सकता है और इसको लेकर अफ्रीका क्रिकेट के एक पूर्व अधिकारी ने बड़ा बयान भी दिया है।

दरअसल एक समय एफ्रो-एशिया कप का आयोजन होता था। उसमें एशिया और अफ्रीका महाद्वीप के क्रिकेटरों के बीच मुकाबला होता था। एशियन इलेवन में वीरेंदर सहवाग, इरफान पठान, इंजमाम उल हक, जहीर खान और शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ी खेलते थे। पहली बार यह टूर्नामेंट 2005 में खेला गया था और आखिरी बार 2007 में हुआ था। जबकि अफ्रीका इलेवन में जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के प्लेयर मिलकर साथ खेलते थे।

एफ्रो-एशिया कप को दोबारा कराने की है जरूरत - सुमोद दामोदार

अफ्रीकन क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन सुमोद दामोदार के मुताबिक एशिया-अफ्रीका कप का आयोजन दोबारा होना चाहिए। उन्हों फोर्ब्स से बातचीत के दौरान कहा,

व्यक्तिगत तौर पर मुझे काफी दुख है कि एफ्रो-एशिया कप का आयोजन नहीं हुआ। अफ्रीकन क्रिकेट एसोसिएशन में कुछ दिक्कतें थीं लेकिन अब इसे दोबारा कराने पर विचार किया जा रहा है। मुझे लग रहा है कि चीजों को समझने में गलती हो गई। हमारे मेंबर्स को इसका पछतावा हो रहा है। अफ्रीका की तरफ से इस बारे में पहल करने की जरूरत थी। ये मैच जो इस वक्त राजनैतिक तनाव चल रहे हैं, उसको भी कम कर सकते हैं। क्रिकेट चीजों को जोड़ता है। मुझे नहीं लगता है कि खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ होंगे। वो जरूर इसमें खेलना चाहेंगे।

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई साल से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही दोनों टीमों की आपस में टक्कर होती है। वर्ल्ड कप और एशिया कप में ही इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है। हालांकि अगर एफ्रो-एशिया कप होता है तो फिर विराट और बाबर एक साथ खेल सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now