Create

बाबर आजम और विराट कोहली की कमाई को लेकर आया चौंकाने वाला आंकड़ा

विराट कोहली कमाई के मामले में काफी आगे हैं
विराट कोहली कमाई के मामले में काफी आगे हैं

अक्सर देखा जाता रहा ही कि बाबर आजम (Babar Azam) को विराट कोहली (Virat kohli) से बेहतर बल्लेबाज बताया जाता है। हालांकि खुद बाबर आजम ने कई बार कहा है कि कोहली से तुलना ठीक नहीं है। हम दोनों का अलग गेम है लेकिन तुलना करने वालों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। कुछ समय पहले ही वनडे में आजम को आईसीसी रैंकिंग में नम्बर एक का ताज मिला है, वहीँ कोहली उनसे नीचे आ गए।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोनों की बल्लेबाजी को लेकर तुलना की जाती है लेकिन कमाई के मामले में यह तुलना कहीं नहीं टिकती। विराट कोहली इस मामले में वर्ल्ड क्रिकेट के बादशाह हैं। इस मामले में बाबर आजम सहित अन्य सभी खिलाड़ी काफी पीछे हैं। यहाँ कोहली और बाबर आजम की कमाई को लेकर एक छोटा विश्लेषण किया गया है।

विराट कोहली और बाबर आजम के बीच कमाई की तुलना

विराट कोहली बीसीसीआई के केन्द्रीय अनुबंध में सबसे टॉप कैटेगरी में है। यानी कि वह ए प्लस श्रेणी में हैं और बोर्ड की इस कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ रूपये सालाना मिलते हैं। दूसरी तरफ बाबर आजम की बात की जाए तो वह भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के केन्द्रीय अनुबंध की टॉप श्रेणी में शामिल हैं। बाबर आजम को पीसीबी के अनुबंध से सालाना करीबन 80 लाख भारतीय रूपये मिलते हैं। इस मामले में विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह भी आजम से आगे हैं।

दूसरी तुलना आईपीएल और पीएसएल से मिलने वाली राशि से करते हैं। इस मामले में तो कोहली और भी ज्यादा आगे हैं। विराट कोहली को एक सीजन के 15 करोड़ रूपये मिलते हैं। बाबर आजम को पीएसएल में खेलने के लिए करीबन 1 करोड़ 30 लाख भारतीय रूपये मिलते हैं। यहाँ भी विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा और अन्य कई खिलाड़ियों से बाबर आजम की तुलना नहीं है। विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू और विज्ञापनों से होने वाली कमाई की तो बात भी नहीं की गई है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Be the first one to comment