वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है आराम

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह
विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह

विश्वकप के बाद भारतीय टीम को 3 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ वन-डे और टी20 सीरीज खेलनी है। कैरेबियाई जमीन और यूएस में होनी वाली सीमित ओवर सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ये दोनों टीम में वापसी करेंगे। यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी।

इंडिया टूडे की रिपोर्ट में एक बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वन-डे और टी20 सीरीज से दोनों को आराम दिया जाएगा। ये दोनों ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ही खेलते हुए आ रहे हैं। बुमराह का वर्क लोड भी काफी ज्यादा है। वे टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़ जाएंगे।

इन दो मुख्य खिलाड़ियों के अलावा विश्वकप में टीम के साथ खेल रहे कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी विंडीज के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में रेस्ट दिया जा सकता है। भारतीय टीम का विश्वकप सेमीफाइनल का टिकट पक्का है। अगर वे फाइनल में पहुँचते हैं तो 14 जुलाई को इंग्लैंड में अंतिम मैच खेलेंगे। इसके बाद टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है।

टेस्ट सीरीज से पहले विश्वकप खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ियों के पास आराम का पर्याप्त समय होगा। एंटीगा में पहला टेस्ट मैच 22 अगस्त से शुरू होगा। एक महीने से भी ज्यादा समय आराम के लिए काफी माना जा सकता है। बुमराह और कोहली 17 अगस्त से शुरू होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच के समय टीम से जुड़ जाएंगे। टेस्ट मुकाबलों में पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएँगे, ये लम्बे समय बाद मैदान पर उतरेंगे।

टी20 मुकाबलों के तीन मैचों में से 2 मुकाबले फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। पिछले वेस्टइंडीज दौरे पर भी ऐसा हुआ था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links