Virat Kohli's restaurant new outlet: क्रिकेटर विराट कोहली को दिल्ली का खाना बहुत पसंद हैं। ये बात वे कई बार जाहिर कर चुके हैं। इसी वजह से उन्होंने क्रिकेट के साथ-साथ फूड बिजनेस शुरू करने का फैसला किया और रेस्टोरेंट खोला। कोहली 'one8 Commune' नाम से रेस्टोरेंट चलाते हैं। उनके इस रेस्टोरेंट के कई आउटलेट भी हैं, जो बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता और अन्य कई जगह पर हैं। अब इस लिस्ट में मोहाली का नाम भी जुड़ गया है। कोहली ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके फैंस को ये जानकारी दी है।
मोहाली को मिली बड़ी सौगात
विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए रेस्टोरेंट one8 Commune कम्यून का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपने मोहाली में बने नए रेस्टोरेंट को दिखाया है। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, पंजाब, क्या आप इसके लिए तैयार हैं? मैं मोहाली में हमारे 10वें one8 Commune आउटलेट का शुभारंभ करते हुए इससे ज्यादा रोमांचित नहीं हो सकता, एक ऐसा शहर जो मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है। मेरे लिए, one8 Commune सिर्फ एक हैंगआउट स्पॉट नहीं है, यह वह जगह है जहां कहानियां साझा की जाती हैं, दोस्ती बनती है। मैं आप लोगों के one8 Commune के अनुभव का लुत्फ उठाने का इंतजार नहीं कर सकता।
बता दें कि विराट का नया रेस्टोरेंट one8 Commune दिखने में बेहद शानदार है। इसे काफी शानदार ढंग से डिजाइन किया गया है। सभी रास्तों को घुमावदार ढंग से काफी अच्छे से संवारा गया है। बता दें कि विराट अपने बड़े भाई विकास कोहली के साथ मिलकर बिजनेस ऑपरेट करते हैं। विकास और विराट कई सालों से बिजनेस पार्टनर हैं। इससे पहले विराट ने गुरुग्राम और हैदराबाद जैसी जगहों पर भी अपने इस रेस्टोरेंट के आउटलेट खोले थे।
यहां से भी होती है मोटी कमाई
विराट कोहली कई बिजनेस चलाते हैं और साथ ही दूसरों के बिजनेस में निवेश भी किया है। कोहली एक फैशन ब्रांड के भी मालिक हैं, जिसका नाम WROGN है। साल 2015 में कोहली ने जिम और फिटनेस सेंटर कंपनी Chisel Fitness and CSE के साथ पार्टनरशिप की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2019 में विराट कोहली ने बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी Galactus Funware Technology Pvt Ltd में निवेश किया था। यह कंपनी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) चलाती है।