The Most Valuable Celebrity In India: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार खेल के जरिये बहुत सुर्खियां बटोरी हैं। वह दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने क्रिकेट के कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं। इसके अलावा पूर्व कप्तान अपनी लेविश लाइफ समेत अन्य कारणों से भी चर्चा में बने रहते हैं। इस बार विराट ने सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यू के मामले में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने बड़े-बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है।
विराट कोहली का बड़ा कारनामा
विराट कोहली ने फिर से अपना दबदबा कायम किया है। वह रणवीर सिंह और शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड सितारों को पीछे छोड़ते हुए भारत में सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। इस साल कोहली की ब्रांड वैल्यू में करीब 29% की उछाल आई है और यह 227.9 मिलियन डॉलर (1900 करोड़ रुपए) तक पहुंच गई है। बता दें, सेलिब्रिटी की ब्रांड वैल्यू की गणना सोशल मीडिया की ताकत, ट्रेंड में बने रहना, करियर में सफलता द्वारा की जाती है।
जानें कौन सा स्टार किस नंबर पर?
रणवीर सिंह 203.1 मिलियन डॉलर के ब्रांड वैल्यू के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं, शाहरुख खान 120.7 मिलियन डॉलर के ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे स्थान पर हैं। दूसरी ओर अक्षय कुमार 111.7 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं। आलिया भट्ट 101.1 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ पांचवें स्थान पर बनी हुई हैं। इनके अलावा एमएस धोनी 7वें, सचिन तेंदुलकर 8वें, अमिताभ बच्चन 9वें और सलमान खान 10वें स्थान पर हैं।
कितनी करोड़ के मालिक हैं विराट कोहली?
विराट कोहली की कुल संपत्ति 1050 करोड़ रुपये के करीब है। विराट कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। कोहली एक ऐड के लिए 7.5 करोड़ से लेकर 10 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं। इसके अलावा विराट अपने एक इंस्टग्राम पोस्ट के लिए करीब 8.9 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। इन सब की वजह से ही उनकी ब्रांड वैल्यू इतनी ज्यादा है। खास बात ये है कि उनकी ब्रांड वैल्यू लगातार बढ़ती जा रही है।