विराट कोहली कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम करते ही हैं। इस बार आईपीएल में उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। एक दशक से ज्यादा समय से विराट कोहली आरसीबी की टीम का अहम हिस्सा है। हालांकि यह बात और है कि कप्तानी में विराट कोहली आईपीएल में ज्यादा सफल नहीं रहे हैं। आरसीबी के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही विराट कोहली के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। आरसीबी के लिए विराट कोहली का यह 200 वां टी20 मैच है और उनसे पहले ऐसा किसी ने नहीं किया है।
किसी एक टीम से 200 टी20 मैच वर्ल्ड क्रिकेट में किसी अन्य क्रिकेटर ने नहीं खेले हैं। विराट कोहली के बाद में सोमरसेट के जेम्स हिल्ड्रेथ का नाम आता है जिन्होंने एक टीम सोमरसेट के लिए 196 टी20 मुकाबले खेले हैं। विराट कोहली की यह एक बड़ी उपलब्धि है। उनका पीछा कर इस रिकॉर्ड को तोड़ना आसान नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: एनरिक नॉर्टजे ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद डाली
विराट कोहली सिर्फ आरसीबी से खेले
आईपीएल में खेलना शुरू करने के बाद से विराट कोहली इसी टीम के होकर रह गए हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक अन्य किसी टीम के लिए क्रिकेट नहीं खेला है। आईपीएल में आरसीबी के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए उनका कुल 185 वां मैच है। इसके अलावा 15 मुकाबले उन्होंने चैम्पियंस लीग टी20 में खेले हैं। दोनों टूर्नामेंट में ही विराट कोहली आरसीबी का हिस्सा ही रहे हैं।
एक टीम से लगातार इतने मैच खेलना आसान काम नहीं कहा जा सकता। महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा आदि खिलाड़ी आईपीएल के सफल कप्तान हैं लेकिन वे अन्य टीमों से भी खेले हैं। विराट कोहली ने अपनी बढ़िया बल्लेबाजी आईपीएल में कई बार दिखाई है लेकिन उनकी कप्तानी अभी तक देखने को नहीं मिली है। देखना होगा इस बार यह टीम ख़िताब जीत पाती है या नहीं।