आउट नहीं थे विराट कोहली, इसके बावजूद गंवाया विकेट; DRS नहीं लेना पड़ा महंगा

विराट कोहली को DRS नहीं लेना पड़ा महंगा (Photo Credit - @CricCrazyJohns)
विराट कोहली को DRS नहीं लेना पड़ा महंगा (Photo Credit - @CricCrazyJohns)

Virat Kohli Big Mistake In Chennai Test: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की दूसरी इनिंग में विराट कोहली से बहुत बड़ी चूक हो गई। 17 रन बनाकर अच्छी लय में लग रहे विराट कोहली को गेंदबाजी करने आए मेहदी हसन मिराज ने पैड पर गेंद मारी और अंपायर ने उसे आउट करार दे दिया। लेकिन, बाद में रिव्यू में देखने के बाद पता चला कि गेंद पहले बैट के अंदरूनी भाग को छू रही थी उसके बाद पैड पर जाकर बॉल लगी थी। इसके बावजूद कोहली ने DRS सिस्टम का इस्तेमाल नहीं किया और निराश होकर पवेलियन की तरफ लौट गए। अगर कोहली डीआरएस ले लेते तो आउट होने से बच जाते।

Ad

विराट कोहली का बल्ला पहली पारी में भी नहीं चला था और 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में दूसरी इनिंग में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद टीम और उनके चाहने वाले कर रहे थे। लेकिन, विराट की अपनी गलती ने ही उनको बाहर जाने पर मजबूर कर दिया। दूसरी ओर नॉन स्ट्राइक पर खड़े शुभमन गिल ने उनको जबरदस्ती करना उचित नहीं समझा।

Ad

बांग्लादेश के सामने लगातार फ्लॉप हो रहे हैं विराट कोहली

बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली का संघर्ष अभी भी जारी है। अच्छी पारी की उम्मीद लंबे समय से उनके फैंस कर रहे हैं। पिछली पांच पारियों में विराट के बल्ले से कोई भी बड़ा स्कोर नहीं निकला है और छठी बार भी किंग कोहली मात्र 6 रन बनाकर अपनी ही गलती का शिकार गए। 2022 से ही बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने कोहली का बल्ला खामोश रहा है। 3 बार सिंगल डिजिट रन बनाकर वो आउट हुए हैं। कुल पिछली 6 पारियों पर नजर डालें, तो विराट कोहली के बल्ले से बांग्लादेश के खिलाफ महज 68 रन बने हैं।

विराट कोहली एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो वापसी करना जानते हैं। अभी भी बांग्लादेश के खिलाफ 1 और टेस्ट मैच बचा है उसमें विराट चाहेंगे कि उनके बल्ले से लंबी पारी निकले। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 की दृष्टि से किंग कोहली का फॉर्म में आना जरूरी है। फाइनल से पहले टीम इंडिया को अभी 10 और टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। भारत के सामने अभी न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की चुनौती है जो आसान नहीं होगा। इन बड़ी टीमों से निपटने के लिए विराट कोहली का फॉर्म में वापस आना लाभदायक साबित हो सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications