भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) से पहले टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Panth) को खास चुनौती दी है। विराट कोहली ने मजाकिया अंदाज में कहा कि भारतीय टीम में कई सारे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और वो देखेंगे कि वॉर्म-अप मुकाबले में किसे खिलाया जाता है।आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया जिसमें ऋषभ पंत और विराट कोहली एक दूसरे की टांग खीच रहे हैं। दोनों के बीच ये बातचीत काफी मजेदार है। आप भी देखिए ये पूरा वीडियो।विराट कोहली ने कहा "ऋषभ टी20 में छक्के ही मैच जिताते हैं।"इस पर ऋषभ पंत ने जवाब दिया "चिंता मत कीजिए भईया मैं रोज इसकी प्रैक्टिस कर रहा हूं। 2011 में एक विकेटकीपर ने ही भारत को छक्का लगाकर वर्ल्ड कप जिताया था।" View this post on Instagram A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)विराट कोहली ने एम एस धोनी का दिया उदाहरणइसके जवाब में विराट कोहली ने कहा "हां लेकिन भारत के पास तब से अभी तक कोई माही भाई जैसा विकेटकीपर नहीं हुआ है। मेरे पास कई सारे विकेटकीपर है, देखते हैं कि वॉर्म-अप मुकाबले में कौनखेलता है।" आपको बता दें कि भारतीय टीम 18 और 20 अक्टूबर को दुबई में अपने वॉर्म अप मुकाबले खेलेगी। वहीं टीम का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। ऋषभ पंत की अगर बात करें तो वो भारतीय टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। टीम के उनसे वर्ल्ड कप में काफी उम्मीदें होंगी। भारतीय टीम भी वर्ल्ड कप में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। हालांकि सबसे पहले उन्हें पाकिस्तान की चुनौती से पार पाना होगा।