टेस्ट में विराट कोहली ने फिर लहराया परचम, स्पेशल क्लब में हुई एंट्री; ऐसा करने वाले बने पांचवें खिलाड़ी 

Neeraj
India v Bangladesh - 2nd Test - Source: Getty
विराट कोहली बल्लेबाजी के दौरान

Virat Kohli Completes 1000 Fours in Test: कानपुर टेस्ट में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट मैच को मेजबान टीम ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ रोहित शर्मा एंड कंपनी ने बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया है। इस मैच में विराट कोहली भी अच्छी में नजर आए और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 चौकों के आंकड़े को पार कर लिया है।

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के 1000 चौके हुए पूरे

विराट कोहली ने भारत की दूसरी पारी के दौरान 37 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके जमाए। तीन चौके लगाते ही दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 1 हजार चौकों के आंकड़े को छू लिया। इसी के साथ विराट अब टेस्ट फॉर्मेट में 1000 या उससे अधिक चौके लगाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली से पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण भी कर चुके हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

1. सचिन तेंदुलकर - मैच 200 - चौके 2058

2. राहुल द्रवड़ - मैच 164 - चौके 1654

3. वीरेंदर सहवाग - मैच 104 - चौके 1233

4. वीवीएस लक्ष्मण - मैच 134 - चौके 1135

5. विराट कोहली - मैच 115 - चौके 1001

गौरतलब हो कि चेन्नई टेस्ट में विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से शांत नजर आया था और वो दो दो पारियों में सिर्फ 23 रन ही बना पाए थे। लेकिन कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में विराट का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने पहली पारी में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाज करते हुए 47 रन की पारी खेली थी और दूसरी पारी में वह 27 रन बनाकर नाबाद रहे।

मुकाबले में बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 233 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में भारत ने अपनी 9 विकेट खोकर 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी और 52 रन की लीड हासिल की थी। इसके बाद मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 146 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 95 रन का टारगेट दिया था, जिसे उसने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now