Virat Kohli Completes 9000 Runs: भारतीय टीम वर्तमान में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पहली पारी में फ्लॉप साबित हुई थी, क्योंकि मेजबान सिर्फ 46 रन के स्कोर पर ढेर हो गए थे। हालांकि, दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की ओर से उम्दा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी अच्छी लय में दिखे और इस दौरान उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम दर्ज किया। दरअसल, विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए हैं।
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम
गौरतलब हो कि इस मुकाबले से पहले विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे करने के लिए 53 रन की दरकार थी। मैच की पहली पारी में वो अपना खाता नहीं खोल पाए थे। मगर दूसरी पारी में किंग कोहली ने कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने क्रीज पर उतरते ही मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने सधी हुई बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाया।इसके बाद 53 रन बनाते ही विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए और इस कारनामे को करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए। कोहली ने इस उपलब्धि को अपनी 116वीं टेस्ट पारी में हासिल किया।
विराट कोहली से पहले इस कारनामे को सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265) और सुनील गावस्कर (10122) कर चुके हैं। कोहली भी अब इन दिग्गजों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।
भारतीय बल्लेबाजों ने बढ़ाई न्यूजीलैंड की टेंशन
पहली पारी में भारतीय टीम जिस तरह से महज 46 रन पर ढेर हुई थी, उसे देखकर लग रहा था कि कीवी टीम ड्राइवर सीट पर है। हालांकि, दूसरी पारी में मेहमान टीम के गेंदबाज बेसर साबित होते दिखे। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। जायसवाल 32 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान रोहित ने 52 रन की अहम पारी खेली। वहीं, सरफराज खान और विराट ने भी अर्धशतक जमाए हैं और टीम इंडिया वापसी की ओर से बढ़ रही है।