Virat Kohli emotional message for Mohammad Siraj: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का समापन हो गया। सीरीज़ का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला गया जहां भारत ने मेजबान टीम को हंबल करते हुए 6 रन से जीत दर्ज किया। इस जीत के नायक मोहम्मद सिराज रहे। उन्होंने इस मैच में कुल 9 विकेट लिए और दूसरी पारी में पंजा खोला। वैसे तो मिंया भाई के सारे विकेट ख़ास हैं पर आखिरी दिन लिए गए तीन विकेट सबसे अहम रहे। पांचवें दिन सिराज ने जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन और गस एटकिंसन का शिकार किया और भारत ओवल फतेह कर पाया। साथ ही इस सीरीज़ को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया। सिराज को उनके धारदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस अचीवमेंट के बाद सिराज को दिग्गज खिलाड़ियों ने खूब सारी बधाईयां भी दी है। ऐसे में भला उनके फ़ेवरेट क्रिकेटर विराट कोहली कैसे पीछे रहते। मैच के बाद कोहली ने एक्स पर पोस्ट डाला है। उन्होंने अपनी पोस्ट में भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है। साथ ही उन्होंने मियां भाई के लिए एक ख़ास और इमोशनल कर देने वाला मैसेज भी लिखा है। कोहली ने लिखा, "टीम इंडिया की शानदार जीत। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की दृढ़ता और जज़्बे ने हमें यह अद्भुत जीत दिलाई। खासतौर पर मोहम्मद सिराज का ज़िक्र करना ज़रूरी है, जो टीम के लिए सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार रहते हैं। उनके लिए बेहद खुशी हो रही है।"कोहली के इस मैसेज ने सिराज को इमोशनल कर दिया। उन्होंने कोहली को धन्यवाद करते हुए लिखा, "मुझ पर भरोसा बनाए रखने के लिए आपका शुक्रिया भइया।"बराबरी पर छूटा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफीइंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने एजबैस्टन में ऐतिहासिक अंदाज़ में वापसी करते हुए 336 रन की जबरदस्त जीत दर्ज की।लॉर्ड्स में भारत ने दमदार प्रदर्शन किया और आखिरी सांस तक संघर्ष किया, लेकिन उन्हें 22 रन से हार झेलनी पड़ी। मैनचेस्टर में भारत ने इंग्लैंड को ड्रॉ के लिए मजबूर कर दिया और सीरीज को जिंदा रखा। ओवल में भारत जीता और सीरीज़ को 2-2 की बराबरी पर खत्म कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।