पर्थ टेस्ट से पहले विराट कोहली ने दिखाया गजब का डेडिकेशन, बारिश में भी करते रहे नेट्स में बल्लेबाजी 

Photo Credit: X@KohliSensation
Photo Credit: X@KohliSensation

Virat Kohli Practice In Rain Perth: बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी की शुरुआत आगामी शुक्रवार से पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट से होगी। दोनों ही टीमें पहले मैच को जीतकर विरोधी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश में रहेंगी। यही वजह है कि वे अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। मंगलवार को भारतीय टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में अपना पहला प्रैक्टिस सेशन किया। इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने गजब का डेडिकेशन दिखाया और बारिश में भी प्रैक्टिस करने से नहीं रुके।

बारिश में प्रैक्टिस करते दिखे विराट कोहली

बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया WACA में प्रैक्टिस कर रही थी। वहां पर मेन इन ब्लू ने तीन दिवसीय इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेला था, जिसमें केएल राहुल और शुभमन गिल चोटिल भी हो गए थे। गिल अंगूठे में चोट लगने की वजह से पर्थ टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, राहुल पूरी तरह से फिट हैं और वह पहले मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते दिखेंगे, क्योंकि रोहित शर्मा पहले मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

टीम इंडिया के नेट सेशन में विराट कोहली का अलग रूप देखने को मिला। जिस तरह से उन्होंने प्रैक्टिस की, उससे साफ पता चल रहा था कि वो अपनी लय हासिल करने के लिए कितने ज्यादा उत्सुक हैं। बारिश होने की वजह से टीम के खिलाड़ी मैदान छोड़कर वापस आ गए थे, लेकिन कोहली ने अपनी प्रैक्टिस जारी रखी थी। वह काफी समय तक बारिश में ही प्रैकिटस करते रहे, लेकिन तेज बारिश होने के बाद उन्होंने भी मैदान छोड़ दिया था।

पिछले काफी समय से कोहली का बल्ला शांत रहा है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में भी वह खराब फॉर्म से जूझते हर नजर आए थे। किंग कोहली के बल्ले से सिर्फ 93 रन निकले थे और इस दौरान 70 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा था।

रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में कोहली की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है। फैंस को भी उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का बल्ला भी काफी चलता है। टेस्ट फॉर्मेट में कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications