विराट कोहली पर्थ में बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड! चेतेश्वर पुजारा को लग सकता है झटका 

CRICKET: DEC 17 Australia v India - First Test - Source: Getty
CRICKET: DEC 17 Australia v India - First Test - Source: Getty

Virat Kohli Could Surpass Cheteshwar Pujara: 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सभी भारतीय फैंस की विराट कोहली से काफी उम्मीदें रहेंगी। भले ही वह इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन सभी जानते हैं कि वो बड़े मैचों में कितना बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली के पास चेतेश्वर पुजारा के बड़े रिकॉर्ड को तोड़कर उनसे आगे निकलने का बेहतरीन मौका होगा। उसके लिए कोहली को सिर्फ 33 रन की दरकरार है

Ad

चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली

दरअसल, विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक खेले 25 टेस्ट मैचों में 47.48 की औसत से 2042 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, दाएं हाथ के बल्लेबाज पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट खेलते हुए 49.38 की औसत से 2074 रन बनाए हैं। कोहली को उनसे आगे निकलने के लिए 33 रन और बनाने हैं। इसी के साथ कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने में वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।

Ad

मौजूदा समय में कोहली इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। पुजारा लम्बे समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ था, जो कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप तीन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ हैं। सचिन ने 39 टेस्ट मैचों में 55 की औसत से 3630 रन बनाए, जिसमें 11 शतक भी शामिल हैं। लक्ष्मण ने 29 मैचों में 2434 रन बनाए। वहीं, द्रविड़ के बल्ले से 32 मुकाबलों में 2166 रन निकले।

रवि शास्त्री ने किया विराट कोहली को सपोर्ट

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने खराब फॉर्म के बावजूद विराट कोहली पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि कोहली में अपनी खराब फॉर्म को सुधारकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है। मालूम हो कि कोहली पिछले कुछ महीनों से सभी प्रारूपों में खराब दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने साल की शुरुआत से बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में केवल एक अर्धशतक बनाया है और उनका औसत सिर्फ 21.33 रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications