विराट कोहली का नया इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट हुआ वायरल, पंजाबी गाने पर किया शानदार डांस

विराट कोहली ने मशहूर पंजाबी गाने पर अलग अंदाज में डांस किया
विराट कोहली ने मशहूर पंजाबी गाने पर अलग अंदाज में डांस किया

भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों खराब फॉर्म के कारण आलोचकों के निशाने पर हैं। कोहली ने नवंबर 2019 के बाद से एक भी शतक नहीं लगाया है और हाल ही में संपन्‍न इंग्‍लैंड (England Cricket team) दौरे पर वो रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे।

Ad

विराट कोहली की भारतीय टी20 टीम में जगह खतरे में है। कई विशेषज्ञों ने राय दी है कि कोहली को ब्रेक लेना चाहिए ताकि वो तरोताजा होकर मैदान में लौटे और फिर से रन मशीन बन जाएं। स्‍टार बल्‍लेबाज को आगामी वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है, जहां भारतीय टीम को तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है।

ऐसा लगता है कि विराट कोहली ने अपने ब्रेक का आनंद उठाना शुरू भी कर दिया है क्‍योंकि माना जा रहा है कि पूर्व भारतीय कप्‍तान अपनी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा के साथ पेरिस घूमने जा चुके हैं। अनुष्‍का शर्मा ने एक फोटो शेयर करके कैप्‍शन लिखा, 'हेलो पेरिस।'

इस बीच विराट कोहली ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो पंजाबी गानों पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखा कि कोहली ने पंजाबी एमसी और लाभ जनूजा के लोकप्रिय गाने 'मुंडिया तो बच के' पर डांस किया।

33 साल के कोहली ने लाल रंग की टी-शर्ट और काले शॉर्ट्स पहन रखे हैं। कोहली के डांस करने का तरीका फैंस को काफी पसंद आया, जिसमें उन्‍होंने एक्‍सरसाइज की सारी स्‍टेप्‍स का उपयोग किया है। कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

विराट कोहली ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'लंबे समय से अटका हुआ था, लेकिन मुझे लगता है कि इसमें कभी देरी नहीं होती।'

बता दें कि विराट कोहली अब अगस्‍त-सितंबर में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम में वापसी करेंगे। इस बीच कोहली अपने ब्रेक का आनंद लेंगे और फिर एनसीए में जाकर अभ्‍यास करेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications