विराट कोहली ने सरेआम की शुभमन गिल की बुराई! वायरल वीडियो का क्या है सच?

Sneha
Virat Kohli Deepfake Video
विराट कोहली और शुभमन गिल (Photo Credit - X@CricketopiaCom/@ShubmanGill)

Virat Kohli Deepfake Video: विराट कोहली इस समय लंदन में हैं, जहां वे अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ सभी चकाचौंध और ग्लैमर की दुनिया से दूर एक शांत और खुशहाल जीवन जी रहे हैं। लंदन से उनके कई वीडियो सामने आए हैं। जिसमें वह आम इंसान की तरह सड़कों पर घूमते हुए नजर आए हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि विराट कोहली टीम इंडिया के युवा स्टार शुभमन गिल की जमकर आलोचना कर रहे हैं। लेकिन इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है।

विराट कोहली के वायरल वीडियो की सच्चाई

दरअसल, विराट कोहली का एक और डीपफेक वीडियो वायरल हुआ है। 33 सेकेंड के इस वीडियो में कोहली इंडियन ओपनर शुभमन गिल की बुराई करते नजर आ रहे हैं। वे तेंदुलकर और खुद को लीजेंड बता रहे हैं। लेकिन ये सच नहीं है, इस वीडियो में कोहली के पुराने इंटरव्यू को एडिट किया गया है। ये पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी विराट कोहली के वीडियो ऐसे एडिट किए जा चुके हैं। इसी साल फरवरी में भी उनका डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में कोहली एक सट्‌टेबाजी ऐप का ऐड करते दिखाई दिए थे।

वायरल हो रहे वीडियो में कोहली कह रहे हैं,

'मैं गिल को काफी करीब से देख रहा हूं। वह टैलेंटेड खिलाड़ी है, इसमें कोई संदेह नहीं, लेकिन प्रतिभा दिखाने और स्टार बनने के बीच बहुत बड़ा अंतर है। गिल की तकनीक बहुत शानदार है लेकिन हमें खुद से आगे नहीं बढ़ना चाहिए। लोग उसे अगला विराट कोहली कह रहे हैं और मैं यहां साफ कर दूं कि सिर्फ एक ही विराट कोहली है। मैंने यहां जितने खतरनाक गेंदबाजों का सामना किया है और जिन परिस्थितियों में रन बनाए हैं, उसे आप गिल की एक पारी से नहीं आंक सकते। उसे ऐसा करने में टाइम लगेगा।'

इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस काफी हैरान हैं, लेकिन ये असली वीडियो नहीं है।

कई स्टार्स भी हो चुके हैं डीपफेक वीडियो का शिकार

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुके हैं। जिसके बाद खुद सचिन ने एक पोस्ट करके लिखा था कि ये वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है। पिछले साल नवंबर में रश्मिका मंदाना का भी एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हआ था। वहीं, आलिया भट्‌ट और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार भी इसका शिकार बन चुके हैं। बता दें, किसी रियल वीडियो, फोटो या ऑडियो में दूसरे के चेहरे, आवाज और एक्सप्रेशन को फिट कर देने को डीपफेक नाम दिया गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now