विराट कोहली से हुई बड़ी गलती, पकड़कर छोड़ दिया 'लॉलीपॉप' कैच; जश्न मना रहे भारतीय खिलाड़ियों के उतरे चेहरे

Neeraj
India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty
India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty

Virat Kohli dropped catch of Marnus Labuschagne Video: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में चल रहा पहला टेस्ट विराट कोहली के लिए बद से बदतर होता जा रहा है। पहली पारी में बल्लेबाजी में फ्लॉप रहने वाले कोहली ने अब एक अहम कैच भी गिराया है। दूसरी स्लिप में खड़े कोहली ने मार्नस लाबुशेन का आसान कैच गिराया जिस पर टीम के साथी खिलाड़ियों को भरोसा ही नहीं हो रहा था। लाबुशेन का कैच जब गिरा तब वह खाता भी नहीं खोल सके थे। उनका ये कैच गिराना भारत को काफी भारी पड़ सकता है क्योंकि लाबुशेन अगर क्रीज पर टिक गए तो वह मैच को भारत से काफी दूर ले जा सकते हैं।

Ad

हाथ में पकड़ने के बाद विराट कोहली ने गिराया कैच

जसप्रीत बुमराह की बाहर निकलती गेंद से लाबुशेन ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की और बाहरी किनारा लगा बैठे। गेंद सीधे कोहली के पास अच्छी हाइट पर पहुंची। कोहली ने आसानी से कैच पूरा भी किया, लेकिन जब उन्होंने कैच पकड़ा तब गेंद नीचे की ओर गिर रही थी। कोहली भी गेंद को पकड़ने के बाद नीचे की ओर ही बैठ रहे थे।

Ad

इसी दौरान उनका एक हाथ गेंद से छूट गया और गेंद उनके एक ही हाथ में रह गई। उस एक हाथ से भी गेंद सरक गई और नीचे गिर गई। कोहली के हाथ में गेंद इस तरह सेट हो गई थी कि उनके दोनों बगल में खड़े खिलाड़ी सेलीब्रेशन में दौड़ने भी लगे थे। हालांकि, जैसे ही सबको समझ आया कि कैच गिर चुका है सबके चेहरे उतर गए। कप्तान बुमराह को भी भरोसा नहीं हुआ कि ये कैच पूरा नहीं हो पाया है।

बल्लेबाजी में भी फ्लॉप रहे थे कोहली

लगातार फॉर्म से जूझ रहे कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई है। कोहली अपनी 12 गेंदों की पारी में कभी भी सेटल नहीं दिखे। पर्थ की उछाल लेती पिच पर भी कोहली क्रीज से बाहर खड़े थे। एक अधिक उछाल लेती गेंद ने ही उनका विकेट भी लिया। कोहली रन बनाने के लिए कभी इतने परेशान नहीं दिखते जितना कि वो आज दिख रहे थे। कोहली के क्रीज से बाहर खड़े होने को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सवाल भी पूछे हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications