Virat Kohli, IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की हुई है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है, जो कि आज से शुरू हुआ है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। यशस्वी जायसवाल गोल्डन डक पर आउट हुए। वहीं, आठवें ओवर के दौरान विराट कोहली के साथ एक मजेदार घटना घटी। इस वाकये की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
पिच पर उतरने के लिए उतावले दिखे विराट कोहली
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारतीय पारी का आठवां ओवर स्कॉट बोलैंड ने किया। इस ओवर की पहली गेंद उन्होंने ऑफ स्टंप के करीब वाली लाइन में की, जिस पर काफी उछाल देखने को मिला। केएल राहुल गेंद को खेलने पर मजबूर हुए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर एलेक्स केरी के दस्तानों में चली गई। राहुल खुद को आउट समझकर पवेलियन की ओर चल पड़े।
वहीं, ड्रेसिंग रूम से विराट कोहली तेजी से मैदान पर उतरे, लेकिन अंपायर ने उन्हें बाउंड्री लाइन पर रोकते हुए वापस जाने के लिए कह दिया, क्योंकि राहुल जिस गेंद पर आउट हुए थे, वो नो बॉल थी। इस तरह कोहली के साथ ये मजेदार घटना घटी।
एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली हुए फ्लॉप
केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे। एडिलेड में कोहली का जिस तरह का रिकॉर्ड रहा है, उसे देखते हुए फैंस उनसे एक बड़े शतक की उम्मीद लगाए हुए थे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। मिचेल स्टार्क ने कोहली को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। कोहली के बल्ले से सिर्फ 7 रन निकले। कोहली को इस तरह से फ्लॉप होते देखकर भारतीय फैंस को काफी हताशा हुई।
ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज पिच से मदद लेने में सफल होते दिख रहे हैं। 81 के स्कोर तक टीम इंडिया के चार प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। कंगारू टीम इस समय ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है।