Virat Kohli Eat Kadhi Chawal: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इन दिनों दिल्ली में हैं। वे रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खेलेंगे। आपको बता दें कि विराट कोहली दिल्ली के लिए रेलवे के खिलाफ खेलेंगे। इस मुकाबले के लिए विराट कोहली मंगलवार सुबह काली पोर्श कार से फिरोजशाह कोटला मैदान पहुंचे। विराट कोहली की कार ‘वीरेंद्र सहवाग गेट’ से अंदर आई, तो यह दिल्ली के इस स्टार बल्लेबाज के लिए घर वापसी जैसा था। विराट कोहली 12 साल से अधिक समय बाद अपनी प्रथम श्रेणी टीम के साथ अभ्यास के लिए पहुंचे थे।
विराट कोहली दिल्ली पहुंचे तो यहां पुराने साथियों के साथ नजर आए और उन्होंने घंटों पसीना बहाया। विराट कोहली जब स्टेडियम में आए तो उनके स्वागत के लिए भी खास तैयारियां की गई थीं, खास तौर से उनके खाने की, लेकिन इस बार विराट कोहली ने हर किसी को चौंका दिया। उन्होंने अपनी फेवरेट डिश के बजाय देशी खाने को चुना। आपको विस्तार से बताते हैं।
विराट कोहली ने छोले- भटूर की बजाय खाया देसी खाना
विराट कोहली को छोले-भटूरे काफी पसंद हैं, और उन्होंने कई इंटरव्यू में यह बताया है कि जब भी वह दिल्ली आते हैं, तो छोले-भटूरे जरूर खाते हैं। पीटीआई की एक खबर के मुताबिक, कोहली ने इस बार लंच में छोले-भटूरे नहीं खाए। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। कोहली ने अपनी फेवरेट डिश को खाने के बजाय लंच में कढ़ी-चावल खाया। हालांकि दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया कि कोहली के लिए पहले से ही छोले और पूड़ी मंगाकर रखी गई थीं, क्योंकि कोहली उन्हें काफी पसंद करते हैं।
विराट कोहली ने खुद को बनाया वेजिटेरियन
विराट कोहली अपनी डाइट को लेकर काफी सजग रहते हैं। उन्होंने पिछले कई सालों से अपनी डाइट में कोई बदलाव नहीं किया है। वह वही डाइट हर रोज रिपीट करते हैं। विराट कोहली ने अपनी फिटनेस और हेल्थ के चलते खुद को पूरी तरह से वेजिटेरियन बना लिया है। यह बात उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताई थी। यहां तक कि विराट कोहली हर रोज सेम टाइम पर ही खाना खाते हैं और उनके खाने का टाइम भी कभी बदलता नहीं है।