विराट कोहली का वीडियो देख फैन गर्ल ने जाहिर किया गुस्सा, कमेंट कर दी धमकी; जानें क्या है पूरा मामला

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 5th Test Match: Day 3 - Source: Getty

Fan comment on Virat Kohli post: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं। बहुत ही कम ऐसे मौके होते हैं जब विराट कोहली अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ शेयर करें। देश भर में विराट कोहली के लाखों-करोड़ों फैंस हैं, जो विराट की एक पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। विराट कोहली के पोस्ट करते ही फैंस कमेंट्स की लाइन लगा देते हैं। इसी कड़ी में विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख एक फैन ने कमेंट कर विराट कोहली को प्यार भरी धमकी दी है। आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला।

Ad

फैनगर्ल ने विराट कोहली को दी प्यार भरी धमकी

विराट कोहली ने मंगलवार दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देख एक फैन ने उन्हें प्यार भरी धमकी दी। दरअसल, विराट कोहली ने जो पोस्ट शेयर की है, उसमें वह o'cean वॉटर का ऐड कर रहे हैं। इसे देख फैन ने विराट कोहली को प्यार भरी धमकी देते हुए पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, "चीकू, मैं तुझे बता रही हूं, अगर एक और पोस्ट इस पानी की आई तो देख लेना, मैं कट्टी हूं। इतने गुड लुकिंग और हैंडसम हो, सेल्फ पोस्ट भी डाला करो" (आगे रोने वाली इमोजी शेयर की है)। फैंस विराट कोहली के इस पोस्ट पर कमेंट कर प्यार लुटा रहे हैं।

Ad

विराट कोहली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं। यहां तक कि उन्होंने अभी अपने दोनों बच्चों की तस्वीरें फैंस के बीच शेयर नहीं की हैं। वहीं विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी के बाद से इंडस्ट्री में कम ही काम किया है। वह सोशल मीडिया पर भी बेहद कम नजर आती हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट के कारण उन्हें कई बार इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए देखा गया है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी फैंस की फेवरेट जोड़ी में से एक है। शादी के इतने साल हो जाने के बाद भी यह जोड़ी हर किसी की फेवरेट बनी हुई है।

विराट कोहली की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/virat.kohli)
विराट कोहली की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/virat.kohli)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications