दोस्त ने उड़ाया RCB का मजाक, कोहली के समर्थक ने की रोहित शर्मा के फैन की हत्या 

Ankit
रोहित और कोहली आईपीएल के दौरान
रोहित और कोहली आईपीएल के दौरान

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय क्रिकेट के बड़े सितारे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी गहरी छाप छोड़ी है और कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हुए हैं। कई क्रिकेट फैंस इस बात पर अकसर एक-दूसरे भिड़ जाते हैं कि इन दोनों में से ज्यादा बेहतर खिलाड़ी कौन हैं। इस बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें क्रिकेट को लेकर इस तरह की हुई बहस के चलते एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की हत्या कर दी है।

Ad

दरअसल, तमिलनाडु के अरियालुर जिले में एस धर्मराज को अपने दोस्त पी विग्नेश की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों के बीच क्रिकेट को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद आरोपी एस. धर्मराज ने विग्नेश की बैट से मारकर हत्या कर दी। विग्नेश रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस (MI) का फैन था जबकि आरोपी धर्मराज विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का फैन है। ये दोनों लोग अरियालुर जिले के पोयूर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने कहा कि आईटीआई पूरा कर चुके विग्नेश सिंगापुर जाने के लिए जॉब वीजा का इंतजार कर रहे थे।

पुलिस के मुताबिक दोनों ही दोस्त शराब पीने के दौरान क्रिकेट पर चर्चा कर रहे थे। वहीं विग्नेश ने आरसीबी और विराट कोहली का मजाक उड़ाया था। इसके अलावा विग्नेश ने धर्मराज पर अपमानजनक टिप्पणी भी थी। इस पर गुस्से में तिलमिलाए धर्मराज ने विग्नेश पर बोतल से हमला किया और बाद में उसके सिर पर क्रिकेट के बल्ले से भी प्रहार किया। इसके बाद धर्मराज मौके से फरार हो गया था।

घटना की अगली सुबह विग्नेश के शरीर को कारखाने में काम करने वाले श्रमिकों ने एक सुनसाह जगह पर देखा था। उन्हीं श्रमिकों ने स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने विग्नेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए अरियालुर के सरकारी अस्पताल भेज दिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications