विराट कोहली ने फिर दिखाई 'दरियादिली', शाकिब अल हसन को दिया कभी ना भूलने वाला खास तोहफा

Neeraj
Photo Credit: BCCI Official Website
Photo Credit: BCCI Official Website

Virat Kohli Gifts Bat to Shakib Al Hasan: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुए टेस्ट मैच को रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 7 विकेट से जीत लिया। इस जीत में भारत के सभी खिलाड़ियों ने अहम योगदान निभाया। वहीं, मैच के बाद विराट कोहली ने बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन को एक ऐसा तोहफा दिया, जिसे वो शायद जिंदगी भर नहीं भूलेंगे। दरअसल, कोहली ने शाकिब को अपना साइन किया बल्ला गिफ्ट के तौर पर दिया

विराट कोहली से शाकिब को मिला स्पेशल गिफ्ट

बता दें कि विराट कोहली हमेशा से स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाने के लिए जाने जाते हैं, फिर वह चाहे मैदान के अंदर हो या फिर बाहर। शाकिब अल हसन ने भारत में अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेल लिया है। इसे यादगार बनाने के लिए विराट ने मैच के बाद, उन्हें अपना बल्ला भेंट के तौर पर दिया। विराट से बल्ला पाकर शाकिब के चेहरे की खुशी देखने लायक थी। इस वाकये की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं।

शाकिब अल हसन ने अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहने का ऐलान पहले ही कर दिया था कि वो अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध मीरपुर में खेलेंगे। हालांकि, इस बात का भरोसा नहीं है कि उन्हें मीरपुर टेस्ट में खेलने का मौका मिलता है या नहीं, क्योंकि उनके खिलाफ हत्या का आरोप भी लगा हुआ है।

कानपुर टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान शाकिब ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया और वो चार विकेट लेने में सफल रहे थे। हालांकि, इस दौरान दोनों पारियों में उनका बल्ला पूरी तरह से शांत रहा, ये भी मेहमान टीम की हार का बड़ा कारण बनी।

विराट कोहली कई खिलाड़ियों को गिफ्ट कर चुके हैं बल्ला

विराट कोहली इससे पहले भी कई खिलाड़ियों को अपना बल्ला गिफ्ट कर चुके हैं। इसमें रिंकू सिंह के अलावा कई विदेशी खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं। हाल ही में कोहली ने आकाश दीप को भी अपना बल्ला दिया था, जिससे उन्होंने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में दो गगनचुंबी छक्के भी लगाए थे। कोहली ने अपनी जबरदस्त स्पोर्ट्समैन स्पिरिट से सभी को अपना दीवाना बनाया हुआ है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now