Watch Video: सिराज पर भड़कने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज से दिखा विराट का याराना, कोहली से की खास मांग; भारतीय दिग्गज ने जीता दिल

Neeraj
Photo Credit: X@mufaddal_vohra Snapshots
Photo Credit: X@mufaddal_vohra Snapshots

Virat Kohli Gift His Signed jersey to Kusal Mendis: भारत के श्रीलंका दौरे (SL vs IND) का अंत काफी खराब रहा है, क्योंकि उसे 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस तरह 27 साल बाद, श्रीलंकाई टीम ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने में सफलता हासिल की। सीरीज जीतने के बाद मेजबान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने विराट कोहली से एक खास डिमांड की, जिसे भारतीय दिग्गज ने बेहद प्यारे तरीके से पूरा करते हुए सभी का दिल जीत लिया।

विराट कोहली ने कुसल मेंडिस की डिमांड की पूरी

दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला कोलंबों में खेला गया था, जिसमें श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248/7 का स्कोर खड़ा किया था। श्रीलंकाई टीम की ओर से अविष्का फर्नांडो (96) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वह सिर्फ 4 रन से अपना शतक बनाने से चूक गए। इस टारगेट का पीछा करते हुए मेन इन ब्लू के बल्लेबाजों के पसीने छूट गए। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर अपना दबदबा बनाया और पूरी टीम को 26.1 ओवरों में 138 रन पर ढेर करके मैच जीत लिया।

मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान कुसल मेंडिस ने विराट कोहली से उनसे उनकी जर्सी मांगी। कोहली ने भी श्रीलंकाई बल्लेबाज का दिल नहीं तोड़ा और वह खुद ड्रेसिंग रूम से उन्हें अपनी जर्सी देने के लिए मैदान पर आए। जर्सी देने से पहले विराट ने जर्सी पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया। भारतीय दिग्गज से इस तोहफे को पाने के बाद मेंडिस काफी खुश नजर आए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

आप भी देखें यह वीडियो:

मोहम्मद सिराज से भिड़े थे मेंडिस

श्रीलंकाई पारी के दौरान 39वें ओवर में कुसल मेंडिस और मोहम्मद सिराज के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली थी। जिसका वीडियो भी चर्चा में रहा था।

सीरीज में विराट कोहली का बल्ला रहा खामोश

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी से टीम को खिताब जिताने में अहम योगदान निभाने वाले विराट कोहली का बल्ला इस सीरीज में पूरी तरह से शांत रहा। सीरीज के तीन मैचों में उन्होंने क्रमश: 24,14,20 रन बनाए। कोहली के बल्ले से रन नहीं निकलने की वजह से मध्यक्रम काफी कमजोर दिख रहा था। तीनों मैचों में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने इसी चीज का फायदा उठाया। कोहली भी अपने खराब प्रदर्शन से नाखुश नजर आए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now