SL vs IND: 3 बल्लेबाज जो टीम इंडिया की श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के सबसे बड़े दोषी रहे 

Sri Lanka v India - ODI Series: Game 3 - Source: Getty
विराट कोहली का प्रदर्शन उम्मीद के विपरीत रहा

Sri Lanka vs India: भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई थी लेकिन अंत बेहद ही निराशाजनक हुआ। टीम इंडिया ने अपने नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था और हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल का शानदार आगाज हुआ था लेकिन वनडे सीरीज में कहानी एकदम अलग रही। सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद, भारतीय टीम श्रीलंका को नहीं हरा पाई और तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम को 2-0 से जीत मिल गई। साल 1997 के बाद से यह पहला मौका रहा, जब भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई।

Ad

सीरीज के दूसरे मुकाबले की तरह ही तीसरे वनडे में भी भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप रही और टीम इंडिया सिर्फ 138 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसकी वजह से उसे 110 रन से हार झेलनी पड़ी। इस सीरीज हार में भारत के बल्लेबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया और कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर अन्य कोई भी अर्धशतक तक नहीं लगा पाया। फैंस में भी खराब प्रदर्शन को लेकर काफी गुस्सा है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो टीम इंडिया की सीरीज हार के सबसे बड़े विलन साबित हुए।

3. श्रेयस अय्यर

दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की काफी समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई थी। अय्यर को कुछ समय पहले कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था लेकिन गौतम गंभीर के आते ही उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो गई। इस बल्लेबाज को स्पिन गेंदबाजी खेलने में माहिर माना जाता है लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला और अय्यर श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने जूझते नजर आए। उन्होंने तीन पारियों में सिर्फ 38 रन बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 23 रन रहा। मध्यक्रम में श्रेयस के फ्लॉप प्रदर्शन के कारण भारत को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ा, इसीलिए यह बल्लेबाज भी सीरीज हार में दोषी है।

2. शुभमन गिल

शुभमन गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा
शुभमन गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा

टीम इंडिया के नए वनडे उपकप्तान शुभमन गिल से उम्मीद थी कि वह अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाएंगे और बल्ले से रन बनाकर चयनकर्ताओं के भरोसे को सही साबित करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोहित शर्मा एक छोर से रन बनाते रहे लेकिन दूसरे छोर से गिल का संघर्ष ही देखने को मिला और वह एक भी मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। तीन पारियों में 19 की औसत से शुभमन ने 57 रन बनाए और टीम इंडिया की सीरीज हार के दोषी बन गए।

Ad

1. विराट कोहली

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की 2023 वर्ल्ड कप के बाद, श्रीलंका सीरीज के लिए वनडे टीम में वापसी हुई थी। इस टीम के खिलाफ उनका जबरदस्त रिकॉर्ड और कोलंबो में पिछली पांच वनडे पारियों में चार शतक के कारण उनसे धमाकेदार प्रदर्शन की आस थी लेकिन कोहली ने पूरी तरह निराश किया। विराट ने तीन मैचों की सीरीज में सिर्फ 58 रन बनाए और तीनों मुकाबलों में एलबीडबल्यू आउट हुए। श्रीलंका की मुश्किल परिस्थितियों में विराट जैसे अनुभवी बल्लेबाज से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। इसी वजह से वह सीरीज हार के दोषी बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications