Virat Kohli Gives Test Retirement Hint: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समापन के बाद अब फैंस को IPL 2025 के आगाज का बेसब्री से इंतजार है, जो कि 22 मार्च से होगा। इस बार टूर्नामेंट के पहले मैच में केकेआर और आरसीबी की भिड़ंत होगी। दिग्गज विराट कोहली भी आरसीबी का हिस्सा बनने के लिए बेंगलुरु पहुंच गए हैं। वहां पहुंचने के तुरंत बाद कोहली ने RCB के इवेंट में हिस्सा लिया और इस वह मीडिया से रूबरू भी हुए। इसी बीच कोहली ने टेस्ट से रिटायरमेंट लेने को लेकर एक बड़ा हिंट भी दिया।
इवेंट के दौरान कोहली ने मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान कोहली से जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में किए गए प्रदर्शन को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि शायद अब मैं ऑस्ट्रेलिया का दौरा फिर से नहीं कर पाऊंगा।
मालूम को हो कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा एंड कंपनी का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था। भारत को सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज के दौरान कोहली का बल्ला भी शांत रहा था और वो नो पारियों में 23.75 की औसत से सिर्फ 190 रन बना पाए थे।
इवेंट के दौरान कोहली ने अपनी परफॉरमेंस के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं शायद ऑस्ट्रेलिया का दूसरा दौरा न कर पाऊं, इसलिए अतीत में जो कुछ भी हुआ, मैं उससे संतुष्ट हूं।'
कोहली ने कहीं ने कहीं अपने इस स्टेटमेंट से टेस्ट से रिटायरमेंट लेने को लेकर एक हिंट दिया है। यही वजह है कि उनका ये बयान अब तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है।
भारतीय टीम अगली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर कब जाएगी?
विराट कोहली के इस बयान से फैन थोड़े चिंता में आ गए हैं। लेकिन उन्हें टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलने में अभी कई साल बाकी हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले 2027 में भारत के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आएगी। इसके बाद भारत अगली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। किंग कोहली पहले ही टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं और अब वो वनडे एवं टेस्ट फॉर्मेट में ही सक्रिय हैं। फैंस यही चाहते हैं कि कोहली ऐसे ही कई और साल खेलते रहें।