NZ vs IND: विराट कोहली ने दूसरे टी20 में जीत के कारण का खुलासा किया

 विराट कोहली
विराट कोहली

ऑकलैंड में हुए दूसरे टी20 मैच में जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जीत के लिए गेंदबाजों को जिम्मेदार माना। भारतीय कप्तान ने कहा कि हमने अच्छा खेल दिखाया, खासकर गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। हमें उनकी बदौलत जीत मिली क्योंकि विपक्षी टीम को उन्होंने स्कोर पर रोक दिया।

भारतीय कप्तान ने माना कि 132 रन का स्कोर थोड़ा कम था और हमने इसका पीछा बीना जोखिम उठाए किया। उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की इसलिए न्यूजीलैंड की टीम कम स्कोर बना पाई। हमारे लिए यह मैच जीतने में सहायक रहा। उन्होंने जडेजा की गेंदबाजी की तारीफ की।

यह भी पढ़ें: वर्नन फिलैंडर के ऊपर आईसीसी ने की बड़ी कार्रवाई

गौरतलब है कि रविन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। शमी ने अपने चार ओवर में 22 रन खर्च किये और जडेजा ने 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए। दोनों के आठ ओवर में सिर्फ चालीस रन आए, जो कीवी टीम के लिए भारी रहे। भारत को भी इन ओवरों की वजह से कम स्कोर का लक्ष्य मिला।

केन विलियमसन ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर निराशा जताते हुए कहा कि टीम हर विभाग में अच्छी है लेकिन भारत ने हम पर दबाव बरकरार रखा। शुरुआती विकेट हासिल करने के बाद हम इस सिलसिले को आगे तक लेकर नहीं जा पाए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma