IND vs NZ : विराट कोहली ने जीरो पर आउट होकर भी बना दिया बड़ा रिकॉर्ड; एम एस धोनी को छोड़ा पीछे

Neeraj
कोहली ने धोनी को छोड़ा पीछे (Photo Credit- BCCI.TV)
कोहली ने धोनी को छोड़ा पीछे (Photo Credit- BCCI.TV)

Virat Kohli Breaks MS Dhoni Record: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में चल रहे पहले टेस्ट की पहली पारी विराट कोहली के लिए निराशाजनक रही। बेंगलुरु को कोहली का घरेलू मैदान माना जाता है क्योंकि 2008 से ही वह लगातार इसी मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग के मैच खेलते आए हैं। कोहली इस ग्राउंड को काफी अच्छे से जानते हैं और इसीलिए उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद भी की जा रही थी। हालांकि, वह खाता खोले बिना ही आउट हो गए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए एम एस धोनी को पीछे छोड़ दिया है।

Ad

धोनी से आगे निकले विराट

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उतरते ही कोहली भारत के लिए दूसरे सर्वाधिक इंटरनेशनल मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए। सभी फॉर्मेट के मैचों को मिलाकर कोहली ने अब सर्वाधिक मैचों के मामले में धोनी को पीछे छोड़ दिया है। 2019 क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी ने भारत के लिए सभी फॉर्मेट मिलाकर 535 मैच खेले हैं। धोनी का इंटरनेशनल करियर लगभग 15 साल का रहा।

जबकि कोहली अपना 536वां मैच खेल रहे हैं और अभी वह अपने इंटरनेशनल करियर के 16वें साल में हैं। कोहली ने अब तक भारत के लिए 295 वनडे, 125 टी-20 और 115 टेस्ट मैच खेले हैं। हाल ही में उन्होंने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास भी लिया था।

Ad

केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं विराट कोहली

भारत के लिए सर्वाधिक मैच खेलने के मामले में अब विराट से आगे केवल महान सचिन तेंदुलकर ही हैं। सचिन ने 1989-2013 के बीच भारत के लिए 664 मैच खेले हैं। वह केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अधिक इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। खास बात ये है कि सचिन ने टी-20 इंटरनेशनल का केवल एक ही मैच अपने करियर में खेला है।

2008 में श्रीलंका में वनडे फॉर्मेट के साथ अपने इंटरनेशनल करियर को शुरू करने वाले कोहली तीनों फॉर्मेट में 100 से अधिक मैच खेल चुके हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली पहले और इकलौते भारतीय क्रिकेटर हैं। विश्व क्रिकेट में अब तक केवल चार ही क्रिकेटर तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे अधिक मैच खेल सके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications