IND vs NZ: रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद ले रहे रिटायरमेंट? क्या शानदार बॉलिंग स्पेल के बाद दिया हिंट! विराट कोहली ने लगाया गले

रवींद्र जडेजा और विराट कोहली (Photo Credit: X/@Akshay261794348, @divyanxsh)
रवींद्र जडेजा और विराट कोहली (Photo Credit: X/@Akshay261794348, @divyanxsh)

Virat Kohli hugs Ravindra Jadeja: दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जा रहा है, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर हो रही है। इस मैच से पहले ही माना जा रहा था कि कुछ सीनियर भारतीय शायद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं और इसमें सबसे आगे कप्तान रोहित शर्मा का नाम चल रहा था। हालांकि, रोहित ने तो कुछ हिंट नहीं दिया लेकिन न्यूजीलैंड की पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे स्टार भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के संन्यास की चर्चा शुरू हो गई है। जडेजा को पारी के बीच में ही विराट कोहली ने गले लगाया और इसी वजह से फैंस में हलचल है कि क्या जड्डू इस मैच के बाद संन्यास लेने वाले हैं।

Ad

विराट कोहली के गले लगाने के कारण रवींद्र जडेजा के रिटायरमेंट की चर्चा हुई शुरू

दरअसल, रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बेहतरीन स्पेल डाला। उन्होंने अपने 10 ओवर में सिर्फ 30 रन खर्च किए और टॉम लैथम का अहम विकेट निकाला। हालांकि, अपने कोटे के अंतिम ओवर को पूरा करके जब जडेजा फील्डिंग पोजीशन पर जा रहे थे, उससे पहले विराट कोहली उनके पास आए और उन्हें गले लगाया। यह देखकर फैंस में हलचल शुरू हो गई कि कोहली ने जडेजा को गले क्यों लगाया। इसी वजह से अब सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि क्या जड्डू न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच के बाद संन्यास लेने वाले हैं।

बता दें कि इससे पहले विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में अश्विन को गले लगाते देखा गया था और उसी मैच के बाद अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसी वजह से फैंस अटकलें लगा रहे हैं कि क्या एक बार फिर वही कहानी दोहराई जाएगी।

रविंद्र जडेजा के संन्यास को लेकर फैंस ने किया रिएक्ट

Ad

(जडेजा के गेंदबाजी करने के बाद विराट कोहली ने जडेजा को गले लगाया। मुझे लगता है कि यह जडेजा का आखिरी मैच हो सकता है।)

Ad

(विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा को गले क्यों लगाया? क्या जडेजा वनडे से संन्यास ले रहे हैं?)

(रोहित और कोहली ने जिस तरह से जडेजा को गले लगाया....स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं...आपके योगदान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। जब वह चले जाएंगे तब लोगों को उनकी कीमत का एहसास होगा...बिलकुल चैंपियन)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications