Virat Kohli Hug Rohit Sharma After Win: ICC टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ही तमाम टीमों को कई बार दुख पहुंचाया है। 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल में ही भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही हार मिली थी। इस हार ने टीम के खिलाड़ियों के साथ ही फैंस को भी बहुत ज्यादा परेशान किया था। हालांकि, मंगलवार की रात को भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर किया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराते हुए भारत ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया। यह जीत भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ी थी और यह टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के चेहरे पर साफ दिखाई पड़ी।
मैच के अंतिम क्षणों में भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में थे और मैच समाप्त होने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही भारत ने मैच जीता सभी इसका जश्न मनाने लगे। ड्रेसिंग रूम से बाहर निकलकर विराट कोहली सीधे रोहित की ओर गए और उनसे लिपट गए। इस दौरान दोनों के चेहरे पर एक बड़ी स्माइल थी। दोनों काफी खुश थे और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को हराने की राहत भी उनके चेहरे पर दिखाई दे रही थी। इस वीडियो के सामने आते ही भारतीय फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए और इसे खूब शेयर किया जा रहा है।
पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआत से ही थोड़ी फंसी हुई नजर आई और उनके बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके। हालांकि, स्टीव स्मिथ और एलेक्स केरी के अर्धशतकों के दम पर टीम ने 264 का स्कोर बना लिया था। दुबई की परिस्थितियों को देखते हुए यह काफी चुनौतीपूर्ण स्कोर दिखाई पड़ रहा था। स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 43 के स्कोर पर दो विकेट गंवा भी दिए थे। हालांकि, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई और इसने भारत को मैच में मजबूती के साथ वापस ला दिया। अय्यर 45 रन बनाने के बाद आउट हुए लेकिन कोहली एक छोर पर जमे रहे।
जब भारतीय टीम जीत के एकदम करीब पहुंच गई तब एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कोहली ने 84 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। हालांकि केएल राहुल ने नाबाद 42 रन बनाते हुए भारतीय टीम को आसान जीत दिलाई।