Most runs in ODI: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म को लेकर बहुत सारी बातें हो रही थीं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन पारी खेली है। कोहली की फॉर्म चाहे जैसी भी हो, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होने पर वह अलग अंदाज में खेलते दिखाई पड़ते हैं। दुबई में उन्होंने बेहतरीन पारी खेलते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। कोहली ने अपनी पारी में जैसे ही 15 रन पूरे किए उसके साथ ही वनडे में उनके 14000 रन भी पूरे हो गए। सचिन तेंदुलकर के बाद वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं उन तीन बल्लेबाजों पर जिन्होंने वनडे में सबसे अधिक रन बनाए हैं।
#3 विराट कोहली (14031* रन)
विराट कोहली ने भारत के लिए अपने 299वें वनडे मैच की 287वीं पारी में 14000 रन पूरे कर लिए हैं। वह वनडे में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14000 रनों का आंकड़ा छुआ है। उन्होंने अब तक अपने वनडे करियर में 50 शतक लगाए हैं और वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में 73 अर्धशतक भी लगा दिए हैं।
#2 कुमार संगकारा (14234 रन)
श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं। उनका वनडे करियर भी काफी शानदार रहा है। उन्होंने श्रीलंका के लिए खेले 404 वनडे मैचों की 380 पारियों में लगभग 42 की औसत के साथ 14234 रन बनाए हैं। संगकारा फिलहाल वनडे में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 25 शतक के साथ 93 अर्धशतक लगाए हैं। वह वनडे में दूसरे सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
#1 सचिन तेंदुलकर (18426 रन)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आज भी वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन ने भारत के लिए खेल 463 वनडे मैचों की 452 पारियों में लगभग 45 की औसत के साथ 18426 रन बनाए हैं।
सचिन ने अपने वनडे करियर में 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं। सचिन वनडे में आज भी सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं उनके नाम वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक शतक हैं। सचिन ने अपने वनडे करियर में एक दोहरा शतक भी लगाया है।