Champions Trophy Records: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन इस बार पाकिस्तान और दुबई में होने वाला है। इस मेगा इवेंट का पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाएगा, जिसमें पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। 2017 की तरह इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी, जिसमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका का नाम शामिल है।
इन टीमों के स्क्वाड में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने उतरेंगे, ये उनका लिए एक अलग अनुभव होगा। वहीं, काफी सारे खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में पहले भी खेल चुके हैं और एक बार फिर से अपनी टीम का प्रतिनिध्त्व करते दिखेंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बिना शतक लगाए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
5. डेमियन मार्टिन (492 रन)
ऑस्ट्रलिया के पूर्व बल्लेबाज डेमियन मार्टिन इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर काबिज हैं। मार्टिन ने 1998 से 2006 के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में 12 मुकाबले खेले, इस दौरान उन्होंने 61.50 की औसत से 492 रन बनाए। इसमें पांच अर्धशतक शामिल रहे। मार्टिन का अधिकतम स्कोर 78 रन रहा।
4. विराट कोहली (529 रन)
इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम देखकर आपको भी हैरानी हो रही होगी, लेकिन यही सच्चाई है कि ये दिग्गज अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में शतक नहीं लगाया पाया। कोहली ने इस इवेंट में 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 529 रन बनाए हैं। इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 5 अर्धशतक आए हैं और 96* रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है।
3. शिवनारायण चंद्रपॉल (587 रन)
शिवनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के फेमस क्रिकेटर हैं, जिनका बल्लेबाजी करने का तरीका थोड़ा अलग था। चंद्रपॉल ने 1998 से 2006 के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में 16 मैच खेले और 67 से ऊपर की औसत से 587 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 74 रन रहा।
2. राहुल द्रविड़ (627 रन)
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज हैं। द्रविड़ ने 1998 से 2009 के बीच इस मेगा इवेंट में 19 मुकाबले खेले और 6 अर्धशतकों की मदद से 627 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान 76 रन द्रविड़ का अधिकतम स्कोर रहा।
1. महेला जयवर्धने (742 रन)
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज महेला जयवर्धने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 22 मैचों में 41.22 की औसत से 742 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले। इस दौरान नाबाद 84 रन उनका अधिकतम स्कोर रहा।