Indians batters least runs career 300th ODI: भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर का 300वां वनडे मैच खेल रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस मुकाबले में कोहली मात्र 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और अपने करियर के इस खास मैच को यादगार नहीं बना पाए। हालांकि, किसी भी खिलाड़ी के लिए 300वां वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना अपने आप में ही एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन तिलकरत्ने दिलशान जैसे बल्लेबाज इस मौके पर शतक लगाकर इसे और भी यादगार रखने में कामयाब हुए हैं, जबकि कुछ खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। वहीं, कोहली सहित कई बल्लेबाज ऐसे भी रहे जो बड़ी पारियां नहीं खेल सके।
इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने 300वें वनडे मैच में सबसे कम स्कोर बनाया है।
3. विराट कोहली - 11 रन
भारत के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में अपने वनडे करियर का 300वां मैच खेला। हालांकि, वह इस मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर सके और मात्र 14 गेंदों पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विराट ने दो चौके लगाए लेकिन उनकी पारी पर ग्लेन फिलिप्स ने हैरतअंगेज कैच लेकर विराम लगाया।
2. सचिन तेंदुलकर - 7* रन
पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 463 वनडे मुकाबले खेले। इस दौरान, सचिन ने अपना 300वां वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2002 का फाइनल मैच था। हालांकि, वह मुकाबला बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका था, लेकिन सचिन उस मैच में 7 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
1. मोहम्मद अजहरुद्दीन - 0 रन
पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में शुमार रहे मोहम्मद अजहरूद्दीन 300 वनडे मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी थे। उन्होंने साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ढाका में यह उपलब्धि हासिल की थी। हालांकि, अजहरुद्दीन अपने 300वें वनडे मैच को यादगार नहीं बना सके थे और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे।