Team India Playing 11: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आयोजित हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को 4 विकेट रौंद दिया। इस जीत की मदद से भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है और जोस बटलर एंड कंपनी पर दबाव बनाने में सफल हो गई।
पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 47.4 ओवरों में 248 रन पर ढेर हो गई थी। जोस बटलर (52) और जैकब बेथल (51) टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। जवाबी पारी में टीम इंडिया ने इस टारगेट 38.4 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। इस जीत में कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। इनमें रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल का नाम शामिल रहा।
इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन से तीन खिलाड़ी हैं, जिनको दूसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है।
3. वरुण चक्रवर्ती
दाएं हाथ के स्पिनर वरुण चक्रवती ने टी20 सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और 5 मैचों में 14 विकेट लेने में सफल रहे थे। इस प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया ने आखिरी मौके पर चक्रवर्ती को वनडे स्क्वाड में शामिल किया। हालांकि, पहले मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। कुलदीप यादव ने बतौर प्रमुख स्पिनर प्लेइंग 11 में जगह बनाई थी। लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 1 विकेट निकाल पाए। ऐसे में उम्मीद है कि शायद दूसरे वनडे में चक्रवर्ती प्लेइंग 11 में जगह बनाने में कामयाब रहेंगे।
2. अर्शदीप सिंह
नागपुर में हुए पहले मैच में अर्शदीप सिंह को बेंच पर बैठाया गया था और उनकी जगह हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में मौका मिला था। राणा ने मौके का पूरा फायदा उठाया और 3 विकेट झटकने में कामयाब हुए। लेकिन दूसरे वनडे में राणा का पत्ता कट सकता है, क्योंकि टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को ध्यान में रखते हुए, ऐसे गेंदबाज को मौका देना चाहिए जो अनुभवी हो। हर्षित राणा ने अभी तक कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं खेला है। वहीं, अर्शदीप सिंह ने भारत को 2024 में टी20 चैंपियंस बनने में अहम भूमिका निभाई थी।
1. विराट कोहली
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पहले मैच में दाएं घुटने में दर्द की समस्या की वजह से चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसी वजह से श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। लेकिन पूरी उम्मीद है कि किंग कोहली दूसरे वनडे से पहले फिट हो जाएंगे और चयन के लिए उपलब्ध होंगे। ऐसे में यशस्वी जायसवाल के ही बेंच पर बैठने के चांस नजर आ रहे हैं।