Indian Players Who Played 400 T20s: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अब तमाम क्रिकेट फैंस आईपीएल के 18वें सीजन का लुत्फ उठा रहे हैं, जिसका आगाज 22 मार्च से हुआ है। टूर्नामेंट के पहले मैच में आरसीबी ने केकेआर 7 विकेट से हराया। दिग्गज विराट कोहली के लिए ये मुकाबला काफी खास रहा। दरअसल, टी20 फॉर्मेट में ये कोहली का 400वां मैच था।
इसी के साथ कोहली तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जो इस फॉर्मेट में 400 या उससे अधिक मुकाबले खेल चुके हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीनों भारतीय प्लेयर्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने 400 या उससे अधिक टी20 मैच खेले हैं।
3. विराट कोहली
विराट कोहली मौजूदा समय के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। तीनों फॉर्मेट में उनके आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं। दाएं हाथ के इस दिग्गज ने पिछले से टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। हालांकि, वो अब भी आईपीएल के जरिए टी20 मुकाबले खेले रहे हैं। कोहली अब तक खेले 400 टी20 मुकाबलों में 13 हजार से अधिक रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतकीय परियां खेली हैं।
2. दिनेश कार्तिक
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज हैं। दाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपने टी20 करियर में 412 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 136.66 की औसत से 7537 रन बना चुके हैं। इसमें 35 फिफ्टी शामिल हैं। कार्तिक का उच्चतम स्कोर 97* रन रहा है। कार्तिक ने आईपीएल में पिछली बार आरसीबी की टीम का हिस्सा रहे थे और सीजन खत्म होने के बाद उन्होंने मेगा लीग से संन्यास का ऐलान कर दिया था। कार्तिक आखिरी बार SA20 लीग के तीसरे सीजन के दौरान एक्शन में दिखे थे।
1. रोहित शर्मा
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने के मामले में रोहित शर्मा टॉप पर काबिज हैं, जिन्हें फैंस हिटमैन के नाम से भी जानते हैं। दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अपने टी20 करियर में अब तक 448 मैच खेले हैं और 30.88 की औसत से 11830 रन बनाए हैं। इस दौरान हिटमैन ने 8 शतक और 78 अर्धशतक जमाए हैं।