पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण (Vvs Laxman) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि कोहली ने जिस तरह से ये पारी खेली उससे सभी युवा क्रिकेटर काफी कुछ सीख सकते हैं।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान वीवीएस लक्ष्मण ने विराट कोहली की पारी की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा " एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम शायद 140 का स्कोर भी ना बना पाए क्योंकि कई सारे विकेट गिर गए थे। लेकिन एक बार फिर कप्तान कोहली ने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया और इसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है। चेज मास्टर ने पिछले मुकाबले में ही अपना जादू दिखा दिया था लेकिन आज जिस तरह से उन्होंने सबसे पहले दबाव झेला और फिर पारी को बनाया वो जबरदस्त है। ये जबरदस्त बैटिंग थी और किसी भी युवा बल्लेबाज के लिए काफी बड़ी सीख है कि दबाव में आप किस तरह पारी को बना सकते हैं और उसके बाद तेजी से बल्लेबाजी कर सकते हैं।"
ये भी पढ़ें: जोस बटलर की धुआंधार पारी को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया, दिग्गज ने रोहित शर्मा से की तुलना
विराट कोहली ने तीसरे टी20 में 77 रनों की शानदार पारी खेली
आपको बता दें कि कप्तान विराट कोहली ने तीसरे टी20 मुकाबले में 77 रनों की जबरदस्त नाबाद पारी खेली। एक छोर से भारतीय टीम के विकेट लगातार गिरते रहे लेकिन दूसरे छोर से किंग कोहली डटे रहे। इसके बाद आखिर के ओवरों में उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाजी की वो वाकई लाजवाब थी।
हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने 157 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली।
ये भी पढ़ें: मयंक अग्रवाल ने जसप्रीत बुमराह की शादी पर संजना गणेशन की जगह संजय बांगर को किया टैग