भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने विराट कोहली (Virat Kohli) बनाम बाबर आजम (Babar Azam) बहस में हिस्सा लेते हुए कहा कि भारतीय बल्लेबाज सीजन क्रिकेटर हैं और पाकिस्तानी (Pakistan Cricket team) कप्तान से थोड़े बेहतर हैं।
क्रिकेट जगत में विराट कोहली बनाम बाबर आजम की बहस लंबे समय से चल रही है। पाकिस्तान के कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ना शुरू किए और विराट कोहली के भी कई कीर्तिमान ध्वस्त किए। तब से फैंस और विशेषज्ञों ने विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना करना शुरू कर दिया।
विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 24936 रन बनाए, जिसमें 74 शतक और 129 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं बाबर आजम ने 11864 रन बनाए और उनके नाम 28 शतक और 80 अर्धशतक हैं।
अजहरुद्दीन के हवाले से क्रिकेट पाकिस्तान ने कहा, 'कोहली सीजन खिलाड़ी हैं। उनके आंकड़ें विशाल हैं। मेरा मानना है कि दो खिलाड़ियों की हमेशा से तुलना करना बहुत मुश्किल है। मगर यह दोनों बहुत अलग खिलाड़ी हैं। मगर आप अगर गौर करें तो कोहली थोड़े बेहतर हैं।'
बाबर आजम और विराट कोहली के बीच लगातार तुलना के बावजूद पाकिस्तान के कप्तान ने भारतीय बल्लेबाज के समर्थन में ट्वीट किया था, जब वो शतक के सूखे से जूझ रहे थे और उनके प्रदर्शन की दुनियाभर में आलोचना हो रही थी। 2022 एशिया कप में दोनों खिलाड़ियों की मुलाकात हुई और उस पल की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
कोहली ने बाद में स्टार स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू में कहा था, 'बाबर आजम अच्छे व्यक्ति हैं। मेरी हमेशा से उनके साथ अच्छी बातचीत हुई। मुझे विश्वास है कि हमारा रिश्ता अच्छा है क्योंकि वो मुझसे काफी युवा हैं, लेकिन हमारे बीच सम्मान है। हमेशा से हमारे बीच सम्मान रहा है।'
उन्होंने आगे कहा, 'बाबर आजम हमेशा सीखने को बेकरार रहते हैं। 2019 वर्ल्ड कप में हमारे मैच के बाद उन्होंने मुझसे बातचीत की थी। मैंने हमेशा कहा कि बाबर आजम सीखना चाहते हैं और इसमें कोई हैरानी की बात नहीं कि उन्हें खेल के सभी प्रारूप खेलना पसंद है। वो काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।'