3 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक 3 वनडे, 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम वेस्टइंडीज जाने वाली है और कप्तान विराट कोहली पूरे दौरे के लिए टीम से जुड़ने को तैयार हैं। पहले की रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वह इस सीरीज में आराम लेंगे, लेकिन अब यह कंफर्म हो चुका है कि कोहली पूरे दौरे के लिए वेस्टइंडीज जाएंगे।
वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भारत की हार से कोहली काफी निराश हैं और वह वेस्टइंडीज दौरे से ही चीजों को बदलने की कोशिश करना चाहते हैं। कोहली ने चयनकर्ताओं को सूचित कर दिया है कि वह छोटे फॉर्मेट के अलावा टेस्ट सीरीज़ में भी टीम के साथ जुड़ने के लिए उपलब्ध हैं।
पिछले महीने रिपोर्ट किया गया था कि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। भारत के ऑस्ट्रेलिया टूर से ही विराट कोहली लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड में खेली गई वनडे सीरीज के फाइनल 2 वनडे और टी-20 सीरीज में कोहली को आराम दिया गया था, लेकिन फिर वह घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को लीड करने आ गए थे।
यह भी पढ़ें: Hindi Cricket News: एम एस धोनी को खुद से लेना होगा संन्यास, अन्यथा टीम से किए जा सकते हैं बाहर- रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया की सीरीज समाप्त होने के बाद कोहली ने IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और फिर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को लीड किया। वर्ल्ड कप में भारत को खिताब जीतने का फेवरिट माना जा रहा था और उन्होंने टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
भारत को 3 अगस्त को पहला टी-20 मुकाबला खेलना है। वनडे सीरीज की शुरुआत 8 अगस्त तो वहीं टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 अगस्त से होगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।