वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के कार्यक्रम की जब से घोषणा हुई थी, तभी से फैंस 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। शनिवार को दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। बाबर और रोहित की अगुवाई वाली टीमें मैदान पर अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं। इस बीच मुकाबले को लेकर दोनों टीमों के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है और तैयारियों के बारे में भी बताया है।
शुक्रवार को स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म और शाहीन अफरीदी से महामुकाबले को लेकर उनकी उत्सुकता और तैयारी के बारे में बताने को कहा गया।
किंग कोहली ने कहा, 'बहुत ज्यादा उत्सुक हूँ। दिमागी और शारीरिक तौर पर फिट हूँ और पूरी तरह से तैयार हूँ। पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा एक चुनौती रहती है और इसके लिए आपको अपना बेस्ट देना होता है। पाकिस्तान के विरुद्ध मैच है तो इसके लिए मैं कोई स्पेशल तैयारी नहीं करता। उस दिन आपको अपना बेस्ट देना होता है और भारत के लिए खेलने वाले हर मैच में मेरी यही कोशिश रहती है।'
उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, 'ये मुकाबला जब हम खेलेंगे तो मुझे नहीं लगता है, ऐसा अनुभव पहले किसी खिलाड़ी को किसी मैच में मिला होगा। मुझे नहीं लगता हमारे पास कुछ खोने को है, हमें बस हासिल करना है। इसका मुख्य कारण ये है कि हम दुनिया के सबसे बेहतरीन मैदानों में से एक में खेलेंगे। सभी खिलाड़ियों के लिए यह अनुभव किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।'
केएल राहुल ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों में एक्साइटमेंट हमेशा रहेगा। यह पहली बार होगा जब मैं उनके विरुद्ध अपनी सरजमीं पर खेलूंगा, जिसकी वजह से मेरी उत्सुकता और बढ़ी हुई है।'
वहीं, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'ऐसा प्रेशर सिर्फ भारत-पाकिस्तान के मैच में देखने को मिलता है और इसे भी एन्जॉय करना चाहिए। पूरी वाइब हम देख चुके हैं। इसको हमने हैंडल कैसे करना है और कैसे इसको लेकर चलना है, ये अहम होगा। हमारी कोशिश रहेगी कि हम और अच्छा करें।'
तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कहा, 'जो टीम उस समय अच्छा खेलेगी, जीतेगी। घरेलू सरजमीं पर खेलने वाली टीम को फैंस का सपोर्ट मिलता है जिससे उन्हें बूस्ट मिलता है। किसी टीम को उसके होमग्राउंड पर हराने पर ही असली मजा आता है। एक टीम के तौर पर हमारी तैयारी पूरी है। इस मैच में सिर्फ हमारे ऊपर नहीं बल्कि टीम इंडिया पर भी प्रेशर रहेगा। उम्मीद है कि यहाँ पर भी पाकिस्तान को बहुत सपोर्ट मिलेगा।'