चेन्नई टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। भारतीय टीम ने अपने 3 विकेट काफी जल्द गंवा दिए। कप्तान विराट कोहली, युवा शुभमन गिल और दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा फ्लॉप रहे।इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली जिस तरह से आउट हुए उससे सब हैरान रह गए। मोईन अली की एक जबरदस्त गेंद पर विराट कोहली बोल्ड हो गए। गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पड़कर जबरदस्त तरीके से टर्न हुई और कोहली की गिल्लियां बिखेर दी। मोईन अली की ये गेंद कोहली के बैट और पैड के बीच से होकर निकल गई। आउट होने के बाद कप्तान कोहली को भी समझ में नहीं आया कि वो किस तरह आउट हुए और वो हैरान रह गए। कुछ देर तक वो क्रीज पर ही बने रहे। इसके बाद मैदान पर मौजूद अंपायरों ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा कर दिया। रीप्ले में दिखा कि गेंद जाकर सीधे स्टंप पर लगी है और इस तरह से कप्तान कोहली को अपना विकेट गंवाना पड़ा। वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।ये भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी को बनाया गया कप्तानDuck For Kohli..What a ball by Moeen ali https://t.co/v08m2MBFnp— ....... (@MuTeen_wani) February 13, 2021विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हुएविराट कोहली जिस तरह से आउट हुए उससे सब हैरान रह गए, क्योंकि मोईन अली की ये गेंद काफी टर्न हुई थी। खेल के पहले दिन ही इतना टर्न काफी चौंकाने वाला है। जिस तरह से गेंद पहले दिन टर्न ले रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि रविचंद्रन अश्विन इस पिच पर काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए 3 बदलाव किए हैं। अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। जसप्रीत बुमराह को इस मुकाबले के लिए आराम दिया गया है।ये भी पढ़ें: मनोज तिवारी ने विराट कोहली के अभी तक आईपीएल ना जीतने का कारण बताया