RCB vs DC Dream 11 Captain Prediction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2025 में अपने घर में दूसरा मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। इस बार उनका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होने वाला है जिन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई है और लगातार चौथा मैच जीतने की कोशिश में होंगे। RCB को घर से बाहर खेले तीनों मैचों में जीत मिली है लेकिन घर पर खेले इकलौते मैच में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। दिल्ली की टीम काफी शानदार लय में चल रही है और उनके खिलाड़ी हर मैच में बेहतरीन योगदान दे रहे हैं। RCB ने भी अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और उनकी भी तीन जीत में अलग-अलग खिलाड़ियों का योगदान रहा है। आइए जानते हैं इस मैच में Dream 11 टीम में कप्तान बनाने के तीन बेस्ट विकल्प क्या हो सकते हैं।
#3 विराट कोहली
विराट कोहली ने इस सीजन की शुरुआत काफी बेहतरीन तरीके से की है और अब तक खेले चार मैचों में 164 रन बना चुके हैं। लगभग 55 की औसत से रन बना रहे कोहली इस सीजन अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। घरेलू मैदान पर सीजन के पहले मैच में कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन इस बार उनका इरादा एक बेहतरीन पारी खेलने का होगा। कोहली इस बार शुरुआत में ही बड़े शॉट लगाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसे में क्रीज पर पैर जमाने के बाद वह काफी खतरनाक साबित होते हैं।
#2 मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क से RCB के बल्लेबाजों को काफी खतरा होगा। स्टार्क इस सीजन में पहले ही एक मैच में पांच विकेट चटका चुके हैं और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी खतरनाक बल्लेबाजी लाइनअप को ध्वस्त कर चुके हैं। RCB के पास भी बड़े शॉट खेलने वाले कई बल्लेबाज हैं जिन्हें स्टार्क अपने वैरिएशन में फंसा सकते हैं।
केवल तीन मैचों में नौ विकेट चटका चुके स्टार्क काफी अच्छी लय में दिख रहे हैं और बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। पावरप्ले में गेंदबाजी के साथ ही स्टार्क बीच और अंतिम के ओवरों में भी उपयोगी साबित होते हैं।
#1 रजत पाटीदार
RCB के कप्तान रजत पाटीदार इस सीजन चार मैचों में 161 रन बना चुके हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। 175 की उनकी स्ट्राइक रेट यह बताती है कि वह कितनी तेजी से रन बना रहे हैं। अधिकतर मैचों में बीच के ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आने पर पाटीदार ने रनों की गति को बढ़ाने के साथ ही परी को संभाला भी है। स्पिन गेंदबाजों पर जमकर आक्रमण करने वाले पाटीदार ने तेज गेंदबाजों को भी नहीं छोड़ा है। पाटीदार का बल्ला जिस तरह से चल रहा है वह RCB के लिए अच्छा और विपक्षी टीमों के लिए काफी बुरा संदेश है।