विराट कोहली को विश्व कप विजेता कप्तान ने दी अहम सलाह, बताया फॉर्म में वापसी के लिए क्या करना चाहिए

Neeraj
India v England - 2nd ODI - Source: Getty
India v England - 2nd ODI - Source: Getty

Virat Kohli gets advise from World Cup winning captain: विराट कोहली का खराब फार्म लगातार जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कोहली बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और केवल पांच रन बनाकर आउट हो गए। चोट के कारण पहला वनडे नहीं खेलने वाले कोहली से दूसरे वनडे में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। ऑस्ट्रेलिया के खराब दौर के बाद कोहली का प्रदर्शन वनडे फॉर्मेट में भी बदलता हुआ नहीं दिखा है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोहली की बल्लेबाजी भारतीय टीम के लिए बड़ी चिंता का विषय है। अब कोहली को विश्व कप जीत चुके कप्तान से एक खास सलाह मिली है और उन्होंने बताया है कि किस तरह वो फॉर्म में वापसी कर सकते हैं।

1996 में श्रीलंका को वनडे विश्व कप जिता चुके कप्तान अर्जुन रणतुंगा एक कॉलेज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता आए हुए थे और इसी दौरान उन्होंने बातचीत में कोहली को काफी अहम सलाह दी है।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि कोहली को सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर या राहुल द्रविड़ जैसे लोगों से बात करनी चाहिए। वो ये कर सकते हैं। वे लोग उनकी निश्चित तौर पर मदद भी कर सकते हैं।

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद 12 साल के लंबे इंतजार के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी। हालांकि, रणजी में भी उनका बल्ला नहीं चल सका। लगातार ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंद पर आउट हो रहे कोहली रणजी में अंदर आती गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे। कुछ ऐसा ही हाल रोहित शर्मा का भी था जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप होने के बाद रणजी ट्रॉफी में भी जम्मू-कश्मीर के खिलाफ फ्लॉप साबित हो गए थे। हालांकि, रोहित ने फॉर्म में वापसी कर ली है और कटक में उनकी बल्लेबाजी को देखकर भारतीय क्रिकेट के सभी फैंस मंत्रमुग्ध हो गए।

रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ जिस तरह से शतक लगाया उसे देखकर यह लगा ही नहीं कि वह रन बनाने के लिए इतना संघर्ष कर रहे थे। भारतीय फैंस को यही उम्मीदें कोहली से भी हैं कि जल्द ही कोहली अपनी बेड़ियां तोड़ेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अच्छी लय हासिल कर लेंगे। भारत को अगर चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छे परिणाम चाहिए तो रोहित और कोहली दोनों का चलना आवश्यक होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications