33 करोड़ के घर में रहते हैं WWE के स्टार रेसलर जॉन सीना, लेकिन नेटवर्थ के मामले में किंग कोहली से तीन गुना पीछे

जॉन सीना
जॉन सीना और विराट कोहली की तस्वीर (Photo credit : x.com/ Ambujmishra9090,CricCrazyJohns)

John Cena and Virat kohli Networth: जॉन सीना WWE के बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हैं। WWE रेसलर जॉन सीना के देश और दुनिया समेत भारत में भी लाखों फैंस हैं। उन्होंने रिंग में अपनी शानदार कला के दम पर विश्व भर के करोड़ों फैंस के दिल में जगह बनाई है। हाल ही में उन्हें भारत ही नहीं पूरी दुनिया में चर्चा में रही मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी के लिए भी भारत में देखा गया था। इस दौरान भी उनका भारतीय फैन बेस नजर आया था।

जॉन सीना फेमस सुपरस्टार के साथ सबसे अमीर रेसलर्स में से भी एक हैं। जॉन सिर्फ रेसलर ही नहीं बल्कि एक एक्टर, रैपर और टेलिविजन पर्सनेलिटी भी हैं। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली नेटवर्थ के मामले में जॉन सीना से कई कदम आगे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली जिस तरह अपने खेल में नंबर एक हैं उसी तरह कमाई के मामले में भी उनका कोई मुकाबला नहीं है। विराट मौजूदा समय में दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं।

जॉन सीना और विराट कोहली की नेटवर्थ में कितना अंतर

2024 में जॉन सीना की कुल संपत्ति 80 मिलियन डॉलर रिपोर्ट की गई थी। भारतीय रुपए के हिसाब से ये करीब 671 करोड़ रुपए थी। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली की कुल संपत्ति 1050 करोड़ के करीब है। जो कि जॉन सीना से तीन गुना ज्यादा है।

विराट कोहली के पास लग्जरी गाड़ियों का अंबार

जॉन सीना कार के काफी शौकीन हैं। जॉन सीना के पास एक से एक बेहतरीन कार हैं। जॉन सीना की सबसे महंगी कार प्लाईमूथ सुपरबर्ड है। जिसकी कीमत करीब 250000 डॉलर है। भारतीय रुपयों में देखें तो ये करीब 2 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास जीप वैंगलर, फरारी, फोर्ड जैसी कारें हैं।

वहीं बात करें किंग कोहली की तो विराट कोहली के पास एक से बढ़ एक लग्जरी कार हैं। विराट के पास ऑडी से लेकर बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी जैसी लग्जरी गाड़ियां है। बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए के आस-पास है। इसके अलावा उनके पास 2.5 करोड़ कीमत की ऑडी आर8 एलएमएक्स है। कोहली के पास रेंज रोवर वोग भी है जिसकी कीमत करीब 2.5 करोड़ के आस-पास है। इसके अलावा विराट के सभी कार कलेक्शन का कुल अमाउंट करीब 30 करोड़ रुपए है।

क्रिकेट के अलावा कमाई के अन्य सोर्स

विराट कोहली सोशल मीडिया पर भी बहुत अधिक फेमस हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ विराट सोशल मीडिया पोस्ट से करोड़ों की कमाई करते हैं। कमाई के अलावा विराट कोहली ने कई स्टार्टअप में भी निवेश किया है। इन स्टार्टअप में मोबाइल गेमिंग, फैशन वियर और फिनटेक कंपनियां शामिल हैं। विराट कोहली रेस, ब्लू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज, एमपीएल, डिजिट और स्पोर्ट्स कोन्वो जैसे कंपनियों से जुड़े हुए हैं। इस तरह विराट की कमाई का एक बड़ा जरिया ये स्टार्ट अप कंपनियां भी हैं।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications