आईपीएल 2022 के पहले ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने साफ़ कर दिया था कि वह इस सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान नहीं होंगे। ऐसे में आरसीबी (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई सीजन खेल चुके दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plessis) को ऑक्शन में खरीदा और उन्हें कप्तान नियुक्त किया। विराट ने आरसीबी द्वारा फाफ को कप्तान बनाये जाने के विषय पर खुलकर बात की और कुछ अहम बातों का जिक्र भी किया।
'आरसीबी पॉडकास्ट सीजन 2' पर बात करते हुए विराट ने खुलासा किया कि जब उन्हें पता चला कि फ्रेंचाइजी फाफ को कप्तान बनाने के बारे में सोच रही है, तो उन्होंने उन्हें मैसेज किया था। दिग्गज बल्लेबाज ने यह भी कहा कि उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि वह नए कप्तान की कप्तानी में खेलने को पूरी तरह से तैयार हैं।
विराट कोहली ने कहा,
जैसे ही मुझे समझ में आया कि यह आरसीबी की योजना है, मैंने उन्हें मैसेज किया। मैं शायद पहला व्यक्ति था जिसने उन्हें मैसेज किया और उन्हें बताया कि यह होने जा रहा है। वह इसे लेकर काफी उत्साहित थे और तुरंत समझ गए कि मैं यहां उनकी कप्तानी में खेलने के लिए आया हूं।
नया कप्तान अपनी योजना के साथ जाना चाहता है तो इसमें बुरा नहीं लगना चाहिए - विराट कोहली
पूर्व कप्तान ने कहा कि फाफ डू प्लेसी की कप्तानी में खेलने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई कप्तानी से हटता है तो उसे कोई समस्या नहीं होनी चाहिए अगर नया कप्तान उनके सुझाव नहीं लेना चाहता और इसके बजाय अपनी योजना के साथ जाना चाहता है। विराट ने कहा,
मुझे यह बहुत मनोरंजक और आश्चर्यजनक लगता है कि इन चीजों को कुछ बहुत अच्छी चीज के रूप में देखा जाता है। यह किसी भी टीम के खेल की बुनियादी आवश्यकता है। कोई भी खेल से बड़ा नहीं है। तो एक बार जब आप एक जिम्मेदारी से हट जाते हैं, तो आपको उस व्यक्ति के बारे में बुरा क्यों महसूस करना चाहिए जो आपको बता रहा है कि वह उस बात को फॉलो नहीं करना चाहता है जो आप उसे बता रहे हैं? किसी को भी इसके बारे में बुरा नहीं लगना चाहिए।