IPL 2023 : राजस्‍थान रॉयल्‍स को करीबी अंतर से मात देने के बाद विराट कोहली ने इन दो खिलाड़‍ियों की जमकर की तारीफ

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2023 के 32वें मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को मात दी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2023 के 32वें मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को मात दी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने रविवार को अपने होमग्राउंड एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) को 7 रन के करीबी अंतर से मात दी। आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 32वें मैच में आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए। जवाब में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बना सकी।

मैच के बाद आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली ने ग्‍लेन मैक्‍सवेल और तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज की जमकर तारीफ की। कोहली ने कहा, 'टॉस के दौरान ही हमारी इस बारे में बात हुई थी। पिच सूखी नजर आ रही थी और मैंने टीम से कहा था कि लाइट्स में 10 रन प्रति ओवर बनाने में राजस्‍थान रॉयल्‍स को परेशानी होगी। फायदा यह था कि गेंद रुककर आ रही थी। हालांकि, इंपैक्‍ट प्‍लेयर नियम और अतिरिक्‍त बल्‍लेबाज से मैच हमेशा शुरू रहता है। इसलिए कई करीबी मुकाबले हो रहे हैं।'

विराट कोहली ने ग्‍लेन मैक्‍सवेल की तारीफ करते हुए कहा, 'मैक्‍सवेल और फाफ ने बेहतर तरीके से आक्रमण किया और गेंदबाजों को जमने का मौका नहीं दिया। ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने केवल चार ओवर में मैच छीन लिया। हमें लगा था कि 160 रन का स्‍कोर काफी होगा, लेकिन मैक्‍सवेल और फाफ की मदद से हम 190 रन का स्‍कोर बनाने में कामयाब रहे।'

कोहली ने साथ ही कहा, 'मोहम्‍मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। वो पहले भी जोस बटलर को आउट कर चुके हैं और इस समय वो शानदार लय में हैं। नई गेंद के साथ दौड़कर आने में उनका जुनून और विश्‍वास दिख रहा है। उनके पास पर्पल कैप है और अच्‍छे कारण से है। वो गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा बने हुए हैं और उम्‍मीद है कि अगले मैच में जोश हेजलवुड भी जुड़ जाएंगे।'

विराट कोहली ने इस दौरान हर्षल पटेल की गेंदबाजी के बारे में भी बातचीत की। उन्‍होंने कहा, 'हर्षल पटेल ने हमेशा मुश्किल ओवर डाले और चिन्‍नास्‍वामी में यह आसान नहीं है। उन्‍होंने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ अच्‍छी गेंदबाजी की और इस मैच में भी उम्‍दा प्रदर्शन किया। तो जिस तरह वो प्रदर्शन कर रहे हैं, उसके लिए वो तारीफ के काबिल हैं। हमें उनसे अंतिम ओवरों में शानदार प्रदर्शन की उम्‍मीद रहती है। जब हेजलवुड आएंगे तो हम अलग गेंदबाजी आक्रमण के बारे में विचार कर सकते हैं।'

Quick Links