भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस हार के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने खासकर दो गेंदबाजों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक ये दो गेंदबाज टाइट बॉलिंग नहीं कर पाए और काफी रन लुटा दिए।
विराट कोहली ने युवा स्पिनरों शाहबाज नदीम और वॉशिंगटन सुंदर की इकॉनमी रेट पर सवाल उठाए और कहा कि ये खिलाड़ी ज्यादा इकोनॉमिकल हो सकते थे। पोस्ट मैच वीडियो कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा,
एक इकाई के रूप में हमने बेहतरीन गेंदबाजी नहीं की। तेज गेंदबाजों और रविचंद्रन अश्विन ने अच्छे एरिया में बॉल डाले और प्रेशर बनाया। लेकिन वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम की इकॉनमी रेट अच्छी नहीं रही। अगर ये दोनों गेंदबाजी भी बेहतर इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते तो स्थितियां कुछ अलग हो सकती थीं।
ये भी पढ़ें: एम एस धोनी की तरह विराट कोहली को भी पता है कि भारत की कप्तानी कब छोड़नी है ?
चेन्नई टेस्ट मैच में शाहबाज नदीम और वॉशिंगटन सुंदर काफी महंगे साबित हुए। खासकर नदीम ने नो बॉल भी काफी डाली और अतिरिक्त के तौर पर भी रन दिए। आने वाले मुकाबलों में भारतीय टीम को अपनी ये कमी पूरी करनी होगी।
विराट कोहली ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में ना शामिल करने का कारण बताया
इससे पहले विराट कोहली ने चेन्नई टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को ना खिलाने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा,
जब आप पहले से ही दो ऑफ स्पिनर खिला रहे हों तो कुलदीप यादव भी उसी तरह के गेंदबाज हो जाते हैं। उनकी गेंद भी पड़कर बाहर निकलती है। इसलिए हमें गेंदबाजी में विविधता की जरूरत थी। हम अपने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर बिल्कुल स्पष्ट थे और इस फैसले पर हमें कोई पछतावा नहीं है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले वसीम जाफर ने कोच पद से दिया इस्तीफा