बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा पर विराट कोहली ने दी अपनी प्रतिक्रिया

England v India - 2nd Royal London Series One Day International
England v India - 2nd Royal London Series One Day International

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है। बीते रविवार को ही भारत के खिलाफ वनडे मैच खेलने वाले स्टोक्स ने ऐलान कर दिया है कि मंगलवार को वह अपने वनडे करियर का आखिरी मैच खेलेंगे। आपको बता दें कि मंगलवार से इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत करनी है। स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर एक लंबे पोस्ट के जरिए वनडे क्रिकेट से संन्यास की बात बताई है।

स्टोक्स द्वारा वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद सोशल मीडिया पर प्रक्रियाओं की बाढ़ आ चुकी है। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने स्टोक्स की संन्यास की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कोहली ने स्टोक्स के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा,

आप सबके अधिक प्रतिस्पर्धी व्यक्ति हैं जिसके खिलाफ मैंने खेला है। रिसपेक्ट।

संन्यास का ऐलान करते हुए स्टोक्स ने जो लंबी पोस्ट लिखी थी उसमें उन्होंने साफ किया है कि वह वनडे क्रिकेट में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं और इसी कारण उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। स्टोक्स ने अपने 11 साल के वनडे करियर को लेकर खुशी जाहिर की है और उन्होंने कहा है कि वह अब टी20 और टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए अधिक योगदान दे सकेंगे।

ऐसा रहा है स्टोक्स का वनडे करियर

31 साल के स्टोक्स ने 2011 में अपना वनडे डेब्यू किया था और इंग्लैंड की टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने अपने करियर में 104 वनडे मैच खेले हैं। वनडे क्रिकेट में स्टोक्स ने 2919 रन बनाने के साथ ही 74 विकेट भी हासिल किए हैं। 2019 में इंग्लैंड ने पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी और इसमें स्टोक्स का योगदान काफी बड़ा था। टूर्नामेंट में 465 रन बनाने वाले स्टोक्स ने फाइनल मुकाबले में नाबाद 84 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now